Vistaar NEWS

MP News: ‘नो कार डे’ इंदाैर में सड़को से गायब रही कार, महापौर ने की साइकिल से सफर की शुरुआत

No Car Day was celebrated today in Indore.

इंदौर में आज नो कार डे मनाया गया.

MP News: इंदौर में आज नो कार डे पर शहर भर में न के बराबर कार दिखी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव की जनता से अपील के बाद लोगो ने दूसरे साल भी इसका पालन किया. साथ ही और लोगो को पेंटिंग के द्वारा जागरूक भी किया. वहीं नो कार डे का अनूठा आयोजन हुआ, जहां कलेक्टर आशीष सिंह ने ई-बाइक पर कलेक्टोरेट पहुंचकर इसकी शुरुआत की.

इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विस्तार न्यूज़ के माध्यम से नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा और वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए अपने वाहन का उपयोग न करें. इंदौर को प्रदूषण मुक्त बनाये. शहरभर में नगर निगम और एआईसीटीसीएल द्वारा प्रमुख चौराहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, माय बाइक और ई-रिक्शा की सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कार फ्री डे पर इंदौर में मनाया जाएगा ‘No Car Day’, जनता बोली- हर महीने मनाया जाना चाहिए

महापौर ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिवाजी वाटिका पर आयोजित ओपन एयर कैनवास कार्यक्रम में साइकिल चलाकर हिस्सा लिया. उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और इसके बाद सिटी बस से यात्रा कर सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश दिया.

Exit mobile version