Indore News: इंदौर में कुछ युवाओं को गोवा घूमने जाना था, लेकिन उनके पास रुपए नही थे तो उन्होंने योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशो ने पुलिस को गुमराह करने के लिए महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले स्कार्फ पहनकर वारदात को अंजाम दिया, लेकिन उनकी चालाकी काम नही आई. गोवा से लौटते ही पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन से ही धरदबोचा. मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के रेडीमेड कांप्लेक्स का है. यहां उमेश डेमला की कपड़े की फैक्ट्री का शटर तोड़कर बदमाश 5 से 6 लाख रुपए नगदी और रेडिमेड कपड़े चुरा ले गए थे. चोरी करते बदमाशो की तस्वीरे फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई थी. उसमे स्कार्फ पहनकर चोरी करते नजर आने की वजह से पुलिस ने प्रथम दृष्टया महिलाओं के गिरोह द्वारा चोरी करने की आशंका के आधार पर मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने फरियादी उमेश से ही पिछले 5 से 6 महीनो में नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की जानकारी मांगी. इनकी जांच करने पर इनमे से एक कर्मचारी के मोबाइल की वारदात के समय घटनास्थल पर लोकेशन मिल गई.
गोवा से लौटते ही पकड़ाए
एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा के मुताबिक, जब आरोपी की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन गोवा की मिली, जिस पर एक टीम गोवा भेजी गई तो आरोपियों को इसकी भनक लग गई और वे होटल छोड़कर भाग गए. लेकिन पुलिस भी इनका पीछा करती रही. जैसे ही आरोपी इंदौर पहुंचे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी आदित्य ठाकुर, अमित उर्फ अम्मू अहिरवार, आकाश गहलोत, राव साहब उर्फ मनीष जादौन, यश रावत को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने 4 लाख रुपए नगद और चोरी किए रेडिमेड कपड़े बरामद किए है.
ये भी पढे़ें: एमपी हाईकोर्ट ने जारी किया पूर्व मंत्री इमरती देवी को नोटिस, जीतू पटवारी के विवादित बयान से जुड़ा है मामला
जेल में बंद रिश्तेदार को छुड़ाना था
एक आरोपी राव साहब उर्फ मनीष का एक रिश्तेदार जेल में बंद है, उसे छुड़ाने के लिए उसे रूपयो की जरूरत थी, इसलिए वह चोरी की इस वारदात में शामिल हुआ था. सभी आरोपियों के पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले लेकिन इनका कोई रिकॉर्ड अब तक सामने नहीं आया। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष है.