Indore News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों और पेडलरों के खिलाफ शहर के जोन-2 में पुलिस का स्विफ्ट किल अभियान जारी है. इस अभियान के तहत एसीपी परदेशीपुरा के नेतृत्व में परदेशीपुरा और एमआईजी पुलिस ने एक साथ दबिश देकर तीन महिलाओं सहित दो दर्जन से ज्यादा पेडलरों जिनमें नशे के आदी भी शामिल हैं को पकड़ा है. आरोपियों से मुख्य ड्रग्स सप्लायरों के बारे में पूछताछ की जा रही है. आरोपी सुनसान इलाको और अंधेरे में जमा होकर नशीले पदार्थों का सेवन और विक्रय करते थे. आरोपियों से ड्रग्स की पुडिय़ा (टोकन) भी जब्त हुई है.
परदेसीपुरा क्षेत्र से पकड़ाए पेडलर
नंदानगर मेन रोड का राजा उर्फ कचोरी पिता देव प्रकाश श्रीवास, नंदा नगर का सूरज पिता जगदीश सेन, न्यू गौरी नगर का शुभम पिता सभाजीत उपाध्याय, राजीव आवास बिहार, स्कीम 78 का उज्जवल उर्फ पिंटू पिता शिवाजी उपाध्याय, आदर्श बिजासन नगर के नितिन उर्फ अप्पी पिता मुकेश पवार, इसके भाई अंकित उर्फ सरदार, परदेसीपुरा के महेश पिता लक्ष्मण सिंह सिकरवार, शिवाजी नगर का धर्मपाल पिता सज्जनपाल, लालगली परदेशीपुरा का जमनालाल पिता ग्यारसी लाल, परदेशीपुरा की प्रिया पिता दीपक थोरात, नर्सिंग की चाल पाटनीपुरा का किशन पिता अशोक राजपूत, विशाल पिता दशरथ विजोरे.
ये भी पढ़ें: ‘Exit poll देखकर विपक्ष के नेता बौखला गए हैं’ MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
एमआईजी थाना क्षेत्र से पकड़ाए पेडलर
नरसिंह की चाल पाटनीपुरा के विकास उर्फ बड़े पिता राजकुमार राजपूत, प्रशांत उर्फ छोटे पिता राजकुमार राजपूत, जगजीवन रामनगर के रामा पिता तुलसी राम लाखरेख् गोटू महाराज की चाल के सागर उर्फ भाईयू पिता बलराम गहलोत, अंबेडकर नगर के मुकेश उर्फ पिंटू गोमे, नेहरू नगर पाटनीपुरा के शुभम पिता गिरजा शंकर तिवारी, सोमनाथ की जुनी चाल के ओमप्रकाश पिता जमनालाल कुशवाहा, जगजीवन रामनगर की निशा पिता तुलसीराम लाखरे और दीपिका पिता तुलसीराम लाखरे.
40 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत मल्हारगंज थाना क्षेत्र से एक ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कड़ावघाट छोटी मस्जिद के पास रहने वाला मोहम्मद मजहर खान पिता जहुर मोहम्मद खान है. उसके कब्जे से 40 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और एक एक्टिवा जब्त हुई है. आरोपी पर पहले से एनडीपीएस एक्ट व 25 आम्र्स एक्ट का केस दर्ज है.