Vistaar NEWS

MP News: Blue Tick का झांसा देकर तुर्की के साइबर अपराधियों ने हैक किया चाइल्ड आर्टिस्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट, पुलिस ने 20 दिन बाद रिकवर किया

The crime branch contacted Meta through e-mail. After investigation, Meta found 2 devices on which Barbie's account was activated.

क्राइम ब्रांच ने मेटा से ई मेल कर संपर्क करके अकांउट रिकवर कर लिया.

Indore Cyber Crime: इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाइड कर ब्लू टिक देने के नाम पर इंदौर चाइल्ड आर्टिस्ट बार्बी शर्मा का अकाउंट तुर्की में बैठे बदमाशो ने हैक कर लिया. अकाउंट रिएक्टिवेट करने के नाम पर उससे डॉलर्स मांगे गए. लेकिन बार्बी द्वारा पुलिस को शिकायत की गई और अकाउंट वापस मिल गया. अब बार्बी खुद साइबर कॉप बनकर पुलिस की मदद करेगी. चाइल्ड आर्टिस्ट बार्बी शर्मा अब तक कई फिल्मों में बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी है. उसके इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े 6 लाख फॉलोअर्स है. पिछले दिनो उसके अकाउंट को वेरिफाइड कर ब्लू टिक देने के लिए मैसेज के माध्यम से संपर्क किया गया. उसका अकाउंट हैंडल करने वाली उसकी मां ने मेटा से मैसेज होना समझकर बात मानते हुए मैसेज पर आए 2 कोड साइबर अपराधियों को दिए और उसका अकाउंट हैक हो गया.

मांग रहे थे 200 डॉलर्स

इसके बाद साइबर अपराधियों ने उसका अकाउंट वापस करने की एवज में 200 डॉलर्स मांगे. अकाउंट हैक होने के बाद बार्बी ने अपराधियों की बात न मानते हुए सीधे क्राइम ब्रांच को शिकायत की, जिस पर क्राइम ब्रांच ने मेटा से ई मेल कर संपर्क किया। जांच करने के बाद मेटा ने जिन 2 डिवाइस पर बार्बी का अकाउंट एक्टिवेट था उन्हें लोग आउट किया और बार्बी का अकाउंट फिर से एक्टिवेट किया.

ये भी पढे़ें: सीधी में आवाज बदलकर महिलाओं के साथ रेप के मामले के बाद साइबर सेल हुआ Active, एडीजी ने जारी की एडवाइजरी

बनेगी साइबर कॉप

अब बार्बी बतौर साइबर कॉप इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस के लिए काम करेगी, वो लोगो को साइबर क्राइम के बारे अवेयर करते हुए रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर डालकर लोगो को साइबर क्राइम के प्रति अवेयर करेगी.

सलमान और टाइगर के साथ किया है काम

बार्बी अब तक सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, मनोज बाजपेई, दिशा पाटनी, कृति सेनन जैसे बड़े फिल्म सितारों के साथ काम कर चुकी है. अब वह पुलिस के लिए भी काम करेगी तो निश्चित तौर पर कई लोग जागरूक होंगे.

Exit mobile version