Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में एक लाख रुपए लेकर गायब हुई नाबालिग, परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया

A case of kidnapping of a minor girl student has come to light in Indore.

इंदौर में नाबालिग छात्रा में किडनैपिंग का मामवा सामने आया है.

Indore News: इंदौर जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक स्कूल संचालक की नाबालिग बेटी दो दिनों से लापता हैं. परसों देर रात उसके अपहरण का केस दर्ज कराने पहुंचे परिजन ने बताया कि वह घर से एक लाख रुपए लेकर निकली है. अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार गोपाल सोनी निवासी सुदामा नगर एक स्कूल के संचालक हैं. परसों रात वे परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंचे थे. बताया कि उनकी बेटी की उम्र सत्रह साल नौ माह हैं. दोपहर को उन्हें बेटी ने फोन कर आइसक्रीम खाने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने बेटी को अन्नपूर्णा आने को कहा. घंटेभर से ज्यादा समय तक भी जब वह नहीं पहुंची तो उन्होंने पत्नी अनिता से बात की. पत्नी ने बताया कि वह तो बहुत पहले ही उनके पास जाने का कहकर घर से निकल गई थी.

ये भी पढ़ें: एमपी में सिंहस्थ अधिनियम में 70 साल बाद बदलाव की तैयारी, 17 की जगह होंगी 40 धाराएं

लाख रुपए से भरा बैग भी गायब

गोपाल सोनी घर पहुंचे और बेटी का इंतजार किया. इस बीच पता चला कि घर में रखा एक लाख रुपयों से भरा बैग भी गायब है. इससे उनकी चिंता बढ़ गई. उन्होंने व पत्नी ने रिश्तेदारों को फोन किए लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला. टीआई संजू कामले के अनुसार कॉल डिटेल के आधार पर लड़की का पता लगाया जा रहा है.

Exit mobile version