Vistaar NEWS

MP News: महाकाल की नगरी को IT पार्क की सौगात, जानिए क्या होगी खासियत

IT Park will be constructed in Ujjain

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP News: महाकाल की नगरी उज्जैन को जल्द ही IT पार्क की सौगात मिलने वाली है. यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) द्वारा दो चरणों में पूरा किया जाएगा. आईटी पार्क (IT PARK) के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा चुकी है. पहले चरण का निर्माण 67 करोड़ रुपये की लागत से होगा. पार्क को 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर विकसित किया जाएगा. इसमें टेक कंपनियों और स्टार्टअप के लिए जगह होगी.

आईटी पार्क में इंक्यूबेशन सेंटर, रिसर्च सेंटर और विभिन्न प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. MPIDC के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए 2.16 हेक्टेयर भूमि प्रशासन से ट्रांसफर करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. पार्क का निर्माण स्थानीय युवाओं के रोजगार को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Indore में दिलजीत दोसांझ के लाइव कसंर्ट से पहले हंगामा, शराब के स्टॉल को लेकर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, पुलिस से नोकझोंक

इसे राज्य के तकनीकी शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा. MPIDC और तकनीकी शिक्षा विभाग के बीच इस संबंध में समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. पार्क में किराए और लीज पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी हालांकि इसके रिवेन्यू मॉडल पर अभी विचार किया जा रहा है.

क्या है इस पार्क की खासियत

यह पार्क 2.16 हेक्टेयर में तैयार किया जाएगा. इसमें 11 हजार 239 क्वॉयर मीटर में बिल्डिंग तैयार की जाएगी. हर फ्लोर पर टॉयलेट के साथ कैफेटेरिया, ड्रिंकिंग वाटर, लिफ्ट के साथ ऑफिस के लिए हाईटेक सुविधा मिलेगी. ग्राउंड फ्लोर पार्किंग के लिए होगा जहां 59 कार पार्क की जा सकेंगी.

Exit mobile version