10th International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्कारधानी जबलपुर में भी सामूहिक योगाभ्यास किया गया. रानीताल खेल परिसर में आयोजित किए गए योग अभ्यास में जनप्रतिनिधियों से लेकर आम लोगों और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने एक साथ योग की विभिन्न मुद्राएं कर लोगों से अपने जीवन में योग को शामिल करने की अपील की.
योग दिवस पर बारिश ने खड़ा किया संंकट
जिला प्रशासन द्वारा रानीताल क्रिकेट स्टेडियम में योगाभ्यास के सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन सुबह के वक्त हुई बारिश के चलते भव्य कार्यक्रम में खलल जरूर पड़ गया. और फिर आनन फ़ानन में जिला खेल कार्यालय के इंडोर स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया. बारिश के चलते जितनी बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं और आम लोगों को आना था वह नहीं आ पाए. लेकिन फिर भी योग को लेकर लोगों में खाता उत्साह नजर आया.
योगः कर्मसु कौशलम
आज #InternationalYogaDay2024 के अवसर पर जबलपुर में मध्यप्रदेश आयुष विभाग द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनों व विद्यार्थियों के साथ योग कर उनसे नित्य योग के लाभ सम्बन्धी संवाद किया।
इस दौरान सभी जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/0whmsi43QX
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) June 21, 2024
बड़ी संख्या में मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने किया योग
सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर सांसद आशीष दुबे,राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, भाजपा विधायक अजय बिश्नोई,अभिलाष पांडे और नीरज सिंह समित पुलिस की आलाधिकारियों और प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए. इसके साथ ही कार्यक्रम में 5 साल की छोटी बच्ची से लेकर 75 साल के बुजुर्गों ने भी योगाभ्यास किया और लोगों से अपने जीवन में योग को शामिल करने की अपील की.