Vistaar NEWS

MP News: मोहन सरकार एक साल पूरे होने पर ‘जन कल्याण पर्व’ मनाएगी, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

Jan Kalyan Parv will be celebrated for the whole year of Mohan Sarkar

मोहन सरकार को एक साल पूरा होने पर 'जन कल्याण पर्व' मनाया जाएगा

MP News: इसी महीने मोहन सरकार को एक साल पूरे होने वाले हैं. इसे लेकर सरकार ने तैयारियों को तेज कर दिया है. मध्य प्रदेश सरकार इसे ‘जन कल्याण पर्व’ के रूप में मनाएगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार यानी 8 दिसंबर को संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.

16 दिनों तक मनाया जाएगा पर्व

11 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक ‘जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा. इस तरह कहा जाए कि ये 16 दिनों तक मनाया जाएगा. इसे प्रदेश के हर जिले में मनाया जाएगा. जिसमें महिला, युवा, किसान और गरीब से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 55 साल की उम्र में अंटार्कटिका के सबसे ऊंचे माउंटेन ‘माउंट विंसन’ को फतेह करेंगी MP की ज्योति रात्रे, ‘7 समिट्स मिशन’ पर हैं

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समितियां बनेंगी

कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए कई तैयारियां की गई हैं. यह कार्यक्रम सफल हो इसके लिए किसान, युवा, महिला और गरीब से जुड़ी समितियां बनाई जाएंगी. किसानों से जुड़ी समिति के अध्यक्ष कृषि मंत्री एदल सिंह कंषासा, युवाओं से जुड़ी समिति के अध्यक्ष नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, गरीबों से जुड़ी समिति के अध्यक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल और महिला से जुड़ी समिति के अध्यक्ष महिला एवं विकास मंत्री निर्मला भूरिया होंगी.

13 दिसंबर को एक साल का कार्यकाल पूरा होगा

सीएम डॉ मोहन यादव को 13 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री बने एक साल हो जाएंगे. साल 2023 के दिसंबर के महीने में सरकार का गठन हुआ था. अब सरकार एक साल पूरा होने पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. वहीं इसके लिए एक रिपोर्ट भी पेश करेगी.

Exit mobile version