Vistaar NEWS

MP News: अगरतला से छुट्टी पर घर निकला आर्मी मैन हुआ लापता, अब घरवाले पुलिस से ढूंढने की लगा रहे गुहार

Army man Bhure Singh Bawar, resident of village Mohkampura in Jhabua district, is missing for the last 8 days.

झाबुआ जिले के गांव मोहकमपुरा में रहने वाले आर्मी मैन भूरे सिंह बावर पिछले 8 दिनों से लापता है.

Army Men Search operation: झाबुआ जिले के गांव मोहकमपुरा में रहने वाले आर्मी मैन पिछले 8 दिनों से लापता है. सतना जीआरपीएफ, सतना थाने के अलावा परिजन स्वयं के प्रयास से अब उन्हें ढूंढने के लिए निकल गए हैं. इधर आर्मी मैन के नही मिलने से चिंताएं बढ़ती जा रही है.

2001 बटालियन के है भूरेसिंह

बता दे की आर्मी मैन भूरे सिंह भाबर 2001 में आर्मी में भर्ती हुए थे. वह त्रिपुरा स्टेट राइफल अगरतला में आर्मी मैन के पद पर पदस्थ हैं. उनकी बटालियन 7 बी एन टी एस आर है.

सतना की मिली अंतिम लोकेशन

आर्मी मैन 9 जून को अपनी बटालियन से छुट्टी लेकर अगरतला से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे. 12 जून को उन्हें भोपाल पहुंचना था. भोपाल से उनके गांव मोहकमपुरा का सफर लगभग 300 किलोमीटर है. ऐसे में उन्हें 13 या 14 जून तक आर्मी मैन को अपने घर पहुंचना था. लेकिन 16 जून तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने यूनिट से संपर्क किया. यूनिट ने सर्चिंग की तो पता चला कि उनकी अंतिम लोकेशन सतना थी. जिसकी सूचना यूनिट ने परिजनों को दी.

ये भी पढ़ें: जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का बड़ा कारनामा, कॉलेजों से GST लेना ही भूला, अब जारी किया नोटिस

सतना के लिए रवाना हुए परिजन

सूचना मिलते ही परिजन सतना के लिए निकल चुके हैं. आर्मी मैन भूरेसिंह भाबर के भतीजे बाथुसिंह भाबर ने विस्तार न्यूज को बताया कि वह सतना सीआरपीएफ से संपर्क करेंगे. वहां के लोकल थाने में और सीआरपीएफ में जानकारी लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे.

चिंतित है परिजन और गांववासी

बता दें कि आर्मी में की पत्नी शारदा भाबर, कक्षा बारहवीं में पढ़ने वाले बच्चे उम्मीद भाबर और कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली बच्ची प्रियांशु भाबर सहित परिजन चिंतित है. परिजनों ने बताया कि आर्मी मैन भूरेसिंह वर्ष में एक बार जरूर अपने गांव आते थे. मिलनसार स्वभाव होने के कारण वह गांव वालों के भी प्रिय है. उनकी गुमशुदगी की खबर सुनकर परिजन सहित गांव वाले भी चिंतित हैं.

6 फीट हाइट के है भूरेसिंह

त्रिपुरा स्टेट राइफल अगरतला के सूत्रों ने बताया की भूरेसिंह की हाइट 6 फिट है. दुबले पतले हैं और रंग सांवला है. काले रंग का कुर्ता पहनकर वह रेल में सवार हुए थे गले में गमछा और हाथ में कड़ा पहने हुए थे.

Exit mobile version