Vistaar NEWS

MP News: जीतू पटवारी ने कांग्रेस जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को दिए निर्देश, पार्टी फंड के लिए बढ़ाएं कलेक्शन, सभी दें सौ-सौ रुपए का योगदान

Congress executive declared

कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित

MP News: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को आलीशान बनाने में लाखों रुपए खर्च कर रही कांग्रेस को पार्टी फंड की भी चिंता सता रही है। जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में फंड कलेक्शन बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों से सौ-सौ रुपए का कलेक्शन करने के निर्देश दिए गए हैं. गौरतलब है कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भोपाल संभाग के जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें यह निर्देश दिए गए.

प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा जिले के जिला एवं ब्लॉक अध्यक्षों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बैठक की है. इस बैठक में वे पार्टी को मजबूत करने के सुझाव लिया है. इससे पहले भोपाल संभाग के राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सीहोर और रायसेन जिलों के अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ ही जिला प्रभारी और लोकसभा उम्मीदवार की बैठक ले चुके हैं. सूत्रों की मानी जाए तो सोमवार को हुई बैठक में भोपाल संभाग के इन पदाधिकारों से कहा गया कि पार्टी फंड का भी सभी को ध्यान रखना हैं, यह प्रयास हो कि सभी सौ-सौ रुपए का कलेक्शन करें और पार्टी में इस पैसे को दें. वहीं यह भी निर्देश दिए गए कि आउट डोर कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा हों, आम लोगों की भागीदारी इन आयोजन में बढ़ाएं। लोगों से मेलजोल बढ़ाते हुए, हर घर में पार्टी की पहुंच हो, इस पर ज्यादा से ज्यादा फोकस किया जाए.

ये भी पढ़ें: BJP में नेता सरकारी उपक्रमों में चाह रहे पद, निगम-मंडल के लिए दावेदारों ने शुरू की वीडी शर्मा और हितानंद की गणेश परिक्रमा

15 महीने की सरकार में उन्हें पूछा तक नहीं – कार्यकर्ता


हालांकि इस बीच कुछ ब्लॉक अध्यक्षों ने यह भी कहा कि 15 महीने की सरकार में उन्हें पूछा तक नहीं गया और जब काम लेने की बारी आती है तो उन पर ही सारा भार लाद दिया जाता है। वहीं यह भी बताया कि अब जिला और ब्लॉक की कार्यकारणी पार्टी के संविधान अनुसार तय संख्या में ही बनाई जाएगी. जम्बो की जगह पर कम लोगों को रखा जाएगा, लेकिन जो काम करने वाले होंगे उन्हें ही इसमें जगह दी जाए.

Exit mobile version