MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सीएम डॉ मोहन यादव को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में जीतू पटवारी ने गोवर्धन पूजा पर्व के मौके पर सरकार पर निशाना साधा है. चिट्ठी में लिखा, ‘आज गोवर्धन पूजा का शुभ-पावन प्रसंग है. पशुपालक अपने गोधन का श्रृंगार कर पूजन और वंदन कर रहे हैं लेकिन प्रदेशभर में ऐसे हजारों गोवंश हैं जिन्हें सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया गया है. इन्हें ना तो चारा नसीब हो रहा है, ना रहने के लिए गोशाला.’
‘आवारा गोवंश से होती हैं दुर्घटना’
जीतू पटवारी ने पत्र में आवारा गोवंश के बारे में लिखा कि गोवंश के कारण सड़क पर दुर्घटना होती है. लिखा, ‘राज्य में लगभग 8.5 लाख आवारा मवेशी हैं, जो दुर्घटनाओं और यातायात जाम की मुख्य वजह बन रहे हैं. इसके चलते हाल ही में जबलपुर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से सड़कों पर आवारा गोवंश से संबंधित दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है. इन घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है और यातायात बाधित हो रहा है. सड़क पर गोवंशों के खड़े रहने के कारण कई हादसे हो चुके हैं. इनमें वाहन चालक और गोवंशों की मौत हो चुकी है. ‘
ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत का मामला; सीएम ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
‘आवारा गोवंश से होता है फसलों को नुकसान’
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लिखा, ‘मोहन भैया , कृषि पर भी इसका बुरा प्रभाव है. किसान का कहना है कि गोवंश उनके खेतों में घुसकर नष्ट कर देते हैं. जिससे लगभग 30-40 फीसदी फसल का नुकसान होता है. कई किसान अब रबी की जगह एक ही फसल उगाने का निर्णय ले रहे हैं और रातभर खेतों की रखवाली करने को मजबूर हैं.’
आज प्रदेश भर में गोवर्धन पूजा पर्व मनाया जा रहा है. प्रदेश सरकार हर जिले में इससे जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर रही है. सीएम डॉ मोहन यादव ने राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा पर्व में शामिल हुए. इस दौरान गोवंश और पशुपालकों को लेकर कई घोषणाएं की. इनमें गौकशी करने वाले को 7 साल की सजा का प्रावधान करने की बात की.