MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा से चुनाव जीतने के बाद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. कोई सामाजिक कार्यक्रम हो, राजनीतिक हो, प्रशासनिक बैठक या जनसुनवाई हो, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहज तरीके से जनता से मुलाकात कर रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र गुना, शिवपुरी, अशोकनगर के दौरे पर हैं. सिंधिया आज गुना ज़िले में कई कार्यक्रम में शामिल हुए.
शान तिरंगा, मान तिरंगा
हम सबका अभिमान तिरंगा…आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सभी प्रदेशवासी 9 से 15 अगस्त तक अपने घर की छत पर तिरंगा फहराकर #हर_घर_तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें। यह अभियान उन असंख्य अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है,… pic.twitter.com/xB41H1njUu
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 9, 2024
ये भी पढ़ें: चंबल की ड्रोन वुमेन को PM मोदी लाल किले से करेंगे सम्मानित, ड्रोन से खेतों में कीटनाशक दवाइयों का करती हैं छिड़काव
तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सावन के चौथे सोमवार के दिन बड़ी कांवड़ यात्रा में शामिल हुए नंगे पैर और कंधे पर कांवड़ लेकर वे लगभग आधा किलोमीटर से अधिक पैदल चले. इस दौरान सिंधिया के पीछे वाहनों का काफिला और प्रशासन चला रहा. साथ में चल रहे लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे. इसके साथ ही सिंधिया नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे “ हर घर तिरंगा “ कम्पेन के अंतर्गत शहर में कई किलोमीटर लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में शहर के हज़ारों लोग व छात्र छात्राएँ शामिल हुए. यात्रा गुना के लक्ष्मीगंज से अम्बेडकर चौक तक चली. इसके बाद केंद्रीय मंत्री लाड़ली बहना रक्षा बंधन महोत्सव में शामिल हुए.