MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. पिछले सप्ताह अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान उन्होंने अधिकारियों और क्षेत्र के प्रबुद्धजन के साथ विकास के रोड मैप को लेकर बैठक भी की थी. इन बैठकों से उठे हुए विषयों व अन्य पुराने निर्माण मांग को लेकर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र के तीनों ज़िले अशोक नगर , गुना और शिवपुरी के सड़क और पुल निर्माण की मांग की.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने साथ भाजपा के विधायक, पूर्व विधायक व ज़िला अध्यक्ष को बैठक के लिए साथ लेकर आए थे. इस बैठक में पहले से निर्धारित प्रोजेक्ट को अप्रूव कराने के साथ साथ विधायकों व जिला अध्यक्ष की भी नई मांगो को भी सुना गया. सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कई सारे प्रोजेक्ट पर तुरंत मौखिक स्वीकृति भी दे दी .
दोनों नेताओं के बीच चली एक घंटे बैठक
नितिन गडकरी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया की ये बैठक एक घंटे से अधिक चली. दोनों के बीच मराठा कनेक्शन भी देखने को मिला. मराठी में दोनों ने खूब बात की, हंसी मज़ाक़ के साथ प्रोजेक्ट की चर्चा हुई. इस बैठक में भोपाल से कई एनएचएआई के कई अधिकारी भी जुड़े थे और कई अधिकारी मीटिंग में भी साथ भी मौजूद थे . ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मीटिंग से गुना – शिवपुरी और अशोक नगर में विकास की नई धारा बहाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: वायुसेना छोड़ बने संत, ‘महाभारत’ वाले अश्वत्थामा से हुई थी मुलाकात! 86 साल की उम्र में पायलट बाबा ने ली अंतिम सांस
विकास की नई भूख के साथ काम कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे ग्वालियर चंबल संभाग के विकास के लिए विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री से मिल रहे हैं. इससे पहले अश्विनी वैष्णव से रेल से जुड़ी कई मांगे की थी साथ में सेंटर ऑफ एक्सलन्स भी ग्वालियर के लिए स्वीकृत कराया. ज्योतिरादित्य सिंधिया की तीन साल से अथक प्रयास के बाद ग्वालियर आगरा एक्सप्रेस वे 6 लेन की स्वीकृति मिली है जो पूरे संभाग में विकास की नई संभावनाएं खोलेगा. आज 1040 करोड़ के प्रोजेक्ट व अन्य प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद गुना- अशोक नगर व शिवपुरी में विकास की नई बयार आएगी .