Vistaar NEWS

MP News: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गुना के टेकरी धाम पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, लिया टेकरी हनुमान का आशीर्वाद

Union Minister Jyotiraditya Scindia performing puja at Tekri Sarkar Dham

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया टेकरी सरकार धाम में पूजा करते हुए.

MP News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र गुना आए है. कल शिवपुरी में प्रवास के बाद वह रात में गुना पहुंचे. आज सुबह गुना में सर्किट हाउस ने उन्होंने क्षेत्र की जनता के साथ जनसंपर्क किया और उसके बाद टेकरी सरकार धाम में दर्शन करने पहुंचे. यह मंदिर लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है.

सिंधिया परिवार की भी इस टेकरी सरकार धाम में विशेष आस्था है. यह मंदिर गुना शहर से कुछ ही दूर पहाड़ पर श्री हनुमान टेकरी मंदिर बना हुआ है. यहां गुना, अशोकनगर, राजगढ़ , शिवपुरी सहित प्रदेश भर से लोग भगवान हनुमान के दर्शन करने आते हैं. मंदिर का इतिहास महाभारत काल के युग जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: डीसीपी को ज्ञापन देने आए कांग्रेसी चायवाले के 250 रुपए खाकर भागे, BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा बोले- कांग्रेसियों को चायवाले से नफरत

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह को दी थी मात

बता दें कि सिंधिया अपने लोक सभा चुनाव के नामांकन के दिन भी सुबह टेकरी सरकार में दर्शन करने गए थे. आज भी उन्होंने सुबह सुबह टेकरी सरकार पहुंच करीब 1 घंटे पूजा अर्चना की और क्षेत्र के नागरिकों के विकास के लिए भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह को बड़े अंतर से मात दी थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुल 9 लाख 23 हजार 302 वोट मिले, जबकि राव यादवेंद्र सिंह ने 3 लाख 82 हजार 373 मत प्राप्त किये थे. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा का चुनाव 5 लाख 30 हजार 929 वोटों से जीत लिया था.

Exit mobile version