MP News: कालीचरण महाराज हमेशा विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक फिर से कालीचरण ने विवादित बयान दिया है. महात्मा गांधी को दुरात्मा बताया है और जाति-वर्ण व्यवस्था में हमें नहीं बंटना है. हम सबको एक रहना है और हिंदू राष्ट्र बनाना है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जताई सहमति
RSS प्रमुख मोहन भागवत के दिए गए तीन बच्चे पैदा करने वाले बयान का समर्थन करते हुए कालीचरण महाराज ने कहा कि मैं उनके बयान का समर्थन करता हूं . मैं चाहता हूं कि हिंदू 3 नहीं बल्कि 10 बच्चे पैदा करें. जिससे हिंदुओं की आबादी हिंदुस्तान में लगातार बढ़ती रहे.
ये भी पढ़ें: रीवा में ढाई महीने के बच्चे की मौत का मामला; पति ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
‘वक्फ बोर्ड पूरी तरीके से खत्म कर देना चाहिए’
कालीचरण महाराज ने कहा कि मेरे पास तो इतना पैसा नहीं कि मैं राजनीति में जा पाऊं लेकिन मैं चाहता हूं कि साधु-संतों को भी राजनीति में जाना चाहिए. राम राज्य अगर हमें चाहिए तो राजा राम ही होने चाहिए. इसके साथ उन्होंने कहा कि भारत में पुरानी मस्जिदों के नीचे मंदिर दबे हैं. हर मस्जिद की जांच होनी चाहिए साथ में वक्फ बोर्ड पूरी तरीके से खत्म करके सरकार के अधीन कर देना चाहिए.
महात्मा गांधी को कहा दुरात्मा
कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले गोडसे को महात्मा बताया और वही महात्मा गांधी को दुरात्मा तक कह दिया कालीचरण ने कहा कि ‘रघुपति राघव राजा राम, देश बचा गए नाथूराम’ उन्होंने आगे कहा कि नाथूराम ने जो किया सही किया और मैं उनका समर्थन करता हूं. इसके साथ उन्होंने कहा कि लोग महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहते हैं लेकिन मैं महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता हूं.
ये भी पढ़ें: भोपाल में डबल मर्डर, पत्नी और उसकी बहन को मौत के घाट उतारा, आरोपी ASI के साली से था अवैध संबंध!
बाबा बागेश्वर के बयान पर सहमति
कालीचरण महाराज ने बाबा बागेश्वर के हिंदू जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए उनके उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें बाबा बागेश्वर ने कहा था की हवस का पुजारी तो है हवस का मौलाना क्यों नहीं. महाराज ने आगे कहा कि इस देश में हिंदू जातियों में बंटे हैं. यही कारण है कि लोग उनके धर्म का फायदा उठाते हैं. अगर हवस का पुजारी बोला जाता है तो हवस का मौलाना भी बोला जाए.