Vistaar NEWS

Amarwara By-Election: Congress के गढ़ छिंदवाड़ा में BJP ने की सेंधमारी, कमलेश शाह होंगे अमरवाड़ा के नए विधायक

BJP candidate Kamlesh Shah

बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह

Amarwara By-Election Result: एमपी के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. अब BJP प्रत्याशी कमलेश शाह अमरवाड़ा के नए विधायक होंगे.

कमलेश शाह 3252 वोटों से अमरवाड़ा का रण जीत लिया है. यहां काउंटिग के दौरान कांटे की टक्कर दिखी. कभी कांग्रेस प्रत्याशी आगें तो की बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे थे. 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी तीन राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने बाजी मार ली. हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

इस पूरे मतदान में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह को कुल 83036 वोट मिले जबकि कांग्रेस के धीरन शाह को केवल 79784 वोट ही मिल सकें.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, 5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, सैलरी में होगी बढ़ोतरी

कांग्रेस उठा रही सवाल तो वहीं बीजेपी में जश्न का माहौल

अंतिम के तीन राउंड की गिनती में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताई. कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने एसडीएम सुधीर जैन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इधर भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद मतगणना स्थल पर उत्सव का माहौल है.

Exit mobile version