Vistaar NEWS

रक्षाबंधन पर ट्रेन से लापता हुईं अर्चना तिवारी केस में बड़ा अपडेट, पुलिस ने की जानकारी देने वाले के लिए इनाम की घोषणा

archana_tiwari

3 दिन से अर्चना तिवारी लापता

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी 3 दिन से लापता हैं. वह रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए इंदौर से कटनी के लिए रवाना हुई थी, लेकिन घर पहुंची ही नहीं. जांच में अर्चना की लास्ट लोकेशन भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन में पाई गई. स्टेशन पर CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी अब तक अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला है. इस बीच कटनी पुलिस ने अर्चना की जानकारी देने वाले पर उचित इनाम की घोषणा की है.

कटनी पुलिस ने की इनाम की घोषणा

कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी की जानकारी देने वाले के लिए कटनी पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. कटनी कोतवाली थाना के टीआई अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जो कोई व्यक्ति अर्चना की जानकारी देगा उसका नाम गोपनीय रखते हुए उसे इनाम दिया जाएगा.

3 दिन से अर्चना लापता

अर्चना तिवारी (28 साल) कटनी जिले की रहने वाली हैं. वह इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई थी. अचानक उसका मोबाइल बंद हो गया, जिसके बाद उसके भाई और परिजन परेशान हो गए. कटनी रेलवे स्टेशन पर ढूंढने के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने कटनी में रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच में अर्चना की लास्ट लोकेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पाई गई. उसके बाद अर्चना का मोबाइल बंद हो गया था.

CCTV में नहीं मिली कोई सुराग

लापता अर्चना तिवारी का पता लगाने के लिए पुलिस भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV खंगाली. लेकि CCTV फुटेज में भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: 78वां या 79वां… इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत?

प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला

लापता अर्चना तिवारी को लेकर रानी कमलापति स्टेशन के GRP थाने में FIR दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग का भी मामला हो सकता है. अर्चना को खोजने के लिए भोपाल से GRP और RPF की टीम अलग-अलग स्टेशनों के लिए रवाना हुई है. नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशन पर GRP और RPF की टीम CCTV खंगाल रही है. जानकारी के मुताबिक युवती रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर अपनी सीट से उतरी थी. इसके बाद अपनी सीट पर नहीं लौटी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version