MP News: सिक्किम के पाक्योंग में शुक्रवार 6 सितंबर को बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में चार जवान शहीद हो गये. जिसमें से एक जवान कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के हरदुआ कला गांव का भी शामिल था. हरदुआ कला गांव के जवान शहीद प्रदीप पटेल 3 साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे. वह 620 ईएमई बटालियन बिनागोडी पश्चिम बंगाल में भारतीय सेना में वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे. वहीं प्रदीप अपने परिवार के इकलौते बेटे भी थे. उनके घर में पिता वैशाखू पटेल, मां और दो बहनें हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और पूरे गांव में शोक का माहौल है.
सड़क मार्ग से पार्थिव शरीर पहुंचेगा गृह ग्राम
मिली जानकारी के अनुसार, शहीद प्रदीप पटेल का पार्थिव शरीर शनिवार को सिक्किम से खजुराहो एयरपोर्ट लाया जायेगा. उसके बाद जवान का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके गांव हरदुआ ले जाया जाएगा. वहीं राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार भी किया जायेगा. शहीद प्रदीप पटेल के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह, सांसद वी डी शर्मा और वहां के विधायक संजय पाठक भी शामिल होंगे. वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर शहीद जवान के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर उनके परिवार को यह वज्रपात सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
ट्वीट कर लिखा- शहीद प्रदीप पटेल का निधन अत्यंत हृदय विदारक है
मुख्यमंत्री ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, सिक्किम के पाक्योंग में हुई सड़क दुर्घटना में मां भारती के वीर सपूत, कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम हरदुआ निवासी श्री प्रदीप पटेल का निधन अत्यंत हृदय विदारक है.
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकमय परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
ॐ शांति!
सिक्किम के पाक्योंग में हुई सड़क दुर्घटना में मां भारती के वीर सपूत, कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम हरदुआ निवासी श्री प्रदीप पटेल का निधन अत्यंत हृदय विदारक है।बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकमय परिवार को यह वज्रपात सहन करने की…— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) September 6, 2024
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक पहुंचे शहीद के गांव
कटनी जिले में हरदुआ कला गांव के स्थानीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक भी शहीद प्रदीप पटेल की जानकारी मिलते ही उनके घर पहुंचे. विधायक ने वहां शहीद के परिजनों से मुलाकात की, और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त की. विधायक संजय पाठक ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से X पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा कि, कर्तव्य पथ पर चलते हुए सिक्किम में राष्ट्र के नाम सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर बलिदानी प्रदीप पटेल जी के आवास हरदुआं कलां जाकर उनके परिजनों से भेंट की एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को सरकार द्वारा एवं व्यक्तिगत स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
अमर बलिदानी प्रदीप पटेल जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उन्होंने देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा उनकी वीरता को हमेशा सम्मानपूर्वक स्मरण किया जाएगा और राष्ट्र उनके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा.
कर्तव्य पथ पर चलते हुए सिक्किम में राष्ट्र के नाम सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर बलिदानी प्रदीप पटेल जी के आवास हरदुआं कलां जाकर उनके परिजनों से भेंट की एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को सरकार द्वारा एवं व्यक्तिगत स्तर पर हर संभव मदद का आश्वासन… pic.twitter.com/uOv5884a90— Sanjay Satyendra Pathak (@SanjayPathak3) September 6, 2024