Vistaar NEWS

खजुराहो नृत्य महोत्सव का शानदार आगाज, 24 घंटे से ज्यादा समय तक डांस परफॉर्मेंस का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

mp_khajuraho_dance

खजुराहो डांस फेस्टीवल

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव (Khajuraho Dance Festival) का शानदार आगाज हो चुका है. CM डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दीप प्रज्ज्वलन कर इस महोत्सव का शुभारंभ किया. पहले दिन खजुराहो नृत्य महोत्सव में एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. यहां वृहद नृत्य मैराथन (रिले) में 139 कलाकारों ने लगातार 24 घंटे, 9 मिनट और 26 सेकंड तक डांस किया. इस तरह सबसे लंबे समय तक डांस का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.

खजुराहो नृत्य महोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड

CM डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रजव्वलन कर 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया. इसके बाद अभिनेत्री और नृत्यांगना प्राची शाह ने महोत्सव की शुरुआत की. 139 कलाकारों ने मोहिनीअट्टम, ओडिशी, कथक, भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी जैसे पारंपरिक डांसों की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने लगातार 24 घंटे, 9 मिनट और 26 सेकंड तक डांस किया. डांस के समापन के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ऑफिशियल टीम ने CM मोहन यादव की तरफ से शास्त्रीय नृत्य मैराथन रिले का सर्टिफिकेट दिलवाया.

51वां खजुराहो नृत्य मोहत्सव

51वें खजुराहो महोत्सव में पहली बार बाल नृत्य महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है. इसमें बाल कलाकारों ने अपनी कला दिखाकर दर्शकों को मोहित कर दिया.

ये भी पढ़ें- जनसुनवाई में मां ने Jyotiraditya Scindia से लगाई मदद की गुहार, केंद्रीय मंत्री की मदद से 10 दिन में ओडिशा से मिली गायब बच्ची

CM मोहन यादव ने की तारीफ

इस दौरान CM मोहन यादव ने कलाकारों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘भगवान कृष्ण नृत्य के माध्यम से कथा कहने की विद्या है. इस सर्टिफिकेट से नृत्य साधकों का हौसला और मान बढ़ेगा.’ बता दें कि खजुराहो में हर साल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. इस बार खजुराहो डांस फेस्टिवल में कई बड़े विदेशी डांसर भी शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान कलाकारों को खजुराहो नृत्य महोत्सव के उद्घाटन पर राज्य रूपंकर कला पुरस्कार भी दिए गए.

Exit mobile version