Vistaar NEWS

MP News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर भड़कीं पूर्व मंत्री, बोलीं- 10 बार फोन लगाया लेकिन आपने नहीं उठाया

Former Minister of Public Health Engineering & Jail, Madhya Pradesh Government Kusum Mehdele

पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले (फाइल फोटो)

भोपाल: लोकसभा चुनाव के करीब होने के साथ, मध्य प्रदेश में राजनीतिक तापमान बढ़ रहा है. एक तरफ कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के अंदर ही आरोप लग रहे हैं. भाजपा की सीनियर नेता और पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले ने अपनी ही पार्टी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर सोशल मीडिया पर बरस पड़ी हैं.

ये भी पढे: गुना सीट पर मुकाबला हो सकता है रोचक, ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ उतर सकते हैं अरुण यादव

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा

कुसुम मेहदेले, जो पन्ना से विधायक रह चुकी हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, “राजेन्द्र शुक्ल, मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कल दिनांक 8.3 24 से लेकर आज तक कम से कम 10 बार फोन लगाया किन्तु आपने या सेक्रेट्री ने एक बार भी नहीं उठाया. मंत्री बन जाने के बाद क्या ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए. गलत कहा हो तो माफी.”

कुसुम मेहदेले का यह पोस्ट अब मध्य प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके किसी रिश्तेदार डॉक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया है जो कि गलत है. इसी संबंध में जब उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है.

Exit mobile version