Vistaar NEWS

MP News: साल 2025 की आखिरी रात भी एमपी में रही कड़ाके की सर्दी, ये 3 शहर रहे सबसे ज्यादा ठंडे

Severe cold in Madhya Pradesh

मध्‍य प्रदेश में कड़ाके की ठंड

MP News: मध्य प्रदेश में इस साल ठंड ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, साल 2025 की आखिरी रात भी प्रदेश मे कड़ाके की ठंड के साथ गुजरी. प्रदेश के अधिकतर जिलों में घना कोहरा और तेज सर्दी रही. इस साल नवंबर के महीने में ठंड का 84 साल का रिकॉर्ड टूटा. वहीं, दिसंबर में 25 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी में भी नवंबर-दिसंबर जैसी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

ये 3 शहर रहे सबसे ज्यादा ठंडे

साल 2025 की आखिरी रात को प्रदेश में कड़ी ठंड रही. कल्याणपुर, नौगांव और खजुराहो प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडे रहे. वहीं, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया और शहडोल के साथ इंदौर, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, मंडला, डिंडौरी समेत कई जिलों में कोहरे का असर देखा गया.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को कोहरे और सर्दी का असर जारी रहेगा. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया और शहडोल के अलावा इंदौर, भोपाल, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, मंडला, डिंडौरी सहित कई जिलों में घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित करेगा.

ये भी पढ़ें- ‘मेरे शब्द गलत निकल गए…’ इंदौर दूषित पानी कांड में सवाल पूछने पर भड़के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, अब मांगी माफी

जनवरी में रहेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी में कई जगहों पर तापमान माइनस स्तर तक पहुंच सकता है. इस बार तेज सर्दी के साथ घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के कारण बढ़ी ठंड

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के साथ-साथ वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी की वजह से मध्य प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ा हुआ है. सुबह घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है.

Exit mobile version