Vistaar NEWS

MP News: प्रदेश में बड़ी प्राशसनिक सर्जरी, 26 IAS व 21 IPS अफसर के देर रात ट्रांसफर, मंदिर को मस्जिद बताने वाले कलेक्टर भी हटे

2016 batch IAS can become collector

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: मध्य प्रदेश में देर रात प्रशासनिक बड़ी सर्जरी की गई है. आईएएस और आईपीएस अफसर के थोक वन तबादले हुए हैं. मंत्रालय और जिलों में पदस्थ करीब 26 अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं अखिल भारतीय पुलिस सेवा के 21 अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं.

पिछले दिनों ही मंत्रालय में भी बड़े स्तर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों और प्रमुख सचिव के तबादले हुए थे. विदिशा जिले में बीजामंडल को मंदिर की जगह मस्जिद बताने वाले कलेक्टर को भी सरकार ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. साल 2005 बैच के आईएएस संजीव सिंह भोपाल के संभायुक्त बनाए गए हैं. सागर से हटाए गए आईएएस दीपक आर्य को ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है. साल 2012 बैच के केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है 2013 बैच के ही सोमेश मिश्रा को मंडला कलेक्टर बनाया गया है. 2013 बैच के गिरीश कुमार मिश्रा को राजगढ़ कलेक्टर के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. 2015 बैच के रोशन कुमार सिंह को विदिशा कलेक्टर बनाया गया है. 2015 बैच के मृणाल मीणा को बालाघाट की जिम्मेदारी सरकार की तरफ से दी गई है. 2015 बैच के हर्ष सिंह को डिंडोरी कलेक्टर और 15 बैच के ही हर्ष पंचोली को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है. साल 2018 बैच के अमन वैष्णव ग्वालियर नगर निगम आयुक्त बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें; मुख्यमंत्री निवास पर मनाया गया महिला पंच सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम, सरपंच बहनों ने CM मोहन यादव को बांधी राखी

आईजी सागर अनुराग को शहडोल की जिम्मेदारी

पिछले कई सालों से एडीजी डीसी सागर शहडोल रेंज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब उन्हें सरकार ने अतिरिक्त मुख्य महानिदेशक शिकायत शाखा में पदस्थित किया है. पुलिस मुख्यालय में आईजी अनुराग शर्मा को शहडोल रेंज की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा आईपीएस अमित सांघी को डीआईजी ग्वालियर रेंज की कमान सौंपी गई है. अतुल सिंह को खरगोन से हटकर जबलपुर रेंज में बिसबल में डीआईजी बनाया गया है. सिद्धार्थ बहुगुणा को भोपाल से खरगोन रेंज की जिम्मेदारी बतौर डीआईजी दी गई है. साल 2012 बैच की आईपीएस रसना ठाकुर को मऊगंज जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. नागेंद्र सिंह को बालाघाट जिले की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही हाक फोर्स के साथ-साथ बटालियन की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.

पंकज कुमार रायसेन के नए एसपी

देर रात हुई पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर में भोपाल कमिश्नर सिस्टम में पदस्थ डीसीपी जोन 4 सुंदर सिंह कनेश हटाए गए हैं. गणेश को पांढुर्णा जिले की जिम्मेदारी मिली है. साल 2016 बैच के आईपीएस पंकज कुमार पांडे को रायसेन का नया एसपी बनाया गया है. मोतीउर्र रहमान को अनूपपुर की जिम्मेदारी दी गई है. अभिषेक आनंद को श्योपुर जिले से मंदसौर भेजा गया है. एसपी समीर सौरव को बालाघाट जिले से हटकर मुरैना में प्रदस्थ किया गया है. भोपाल में पदस्थ पुलिस उपायुक्त हंसराज सिंह को इंदौर उपयुक्त जोन 3 इंदौर में पदस्थ किया गया है.

Exit mobile version