Vistaar NEWS

MP News: मानसून की शुरुआत के साथ आकाशीय बिजली का कहर, रीवा-मऊगंज में 24 घंटे में 8 लोगों की गई जान

symbolic picture

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: रीवा में बारिश के बीच आसमान से गिरी आफत ने पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की जान निगल ली. दिन में चार लोगों की मौत के बाद रात में भी प्रकृति का कहर नहीं थमा और चार लोगों की जिंदगी काल के गाल में समा गई. जिन गांवों में घटना हुई, वहां मातम छाया है. सोहागी थाने केडीह गांव में शुक्रवार रात चंद मिनट के अंतराल में तीन लोगों की जान आकाशीय बिजली ने निगल ली. नंदलाल मांझी पिता रामसजीवन अपने रिश्ते के भतीजे अजय कुमार केवट पिता गोमती प्रसाद के साथ टमस में मछली मारने गया था. रात में दोनों नदी के किनारे मछली मार रहे थे, उसी बीच आकाशीय बिजली गिरी. इससे नदी के किनारे बैठे दोनों उसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के सदमे से गांव वाले उबर भी नहीं पाए थे कि कुछ देर बाद पुनः उसी गांव में बिजली गिरी. इस बार खेत में काम कर रहे लक्खू केवट पिता तीरथ प्रसाद में आ गया. उसकी भी मौत हो गई. कुछ ही पल में तीन मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. एक साथ तीन लोगों का अंतिम संस्कार गांव में हुआ है.

मऊगंज जिले में एक दिन पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. दोपहर तीन बजे शाहपुर थाने के करह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. उसके कुछ देर बाद मऊगंज थाने के दुबगवां दुबान में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई. आम बीनने गई किशोरी भी नहीं बची.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने की Mann Ki Baat, प्रदेश में CM मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री शिवराज ने जनता के बीच पहुंचकर सुनी मन की बात

बारिश में पेड़ के नीचे न खड़े हों, घर में रहे

बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. ऐसे में लापरवाही भारी पड़ सकती है. जब भी बारिश हो तो किसी पेड़ के नीचे न खड़े हों बल्कि किसी घर में पनाह लें. खुली जगहों पर किसी धातु की चीज लेकर न घूमें. जिन उपकरणों में विद्युत प्रवाह हो रहा, उससे दूर रहें. प्राकृतिक जलस्रोतों के आकाशीय बिजली की अधिक रहती है. खराब चलाने से भी बचें. असमय बच्चे तूफान आने पर जामुन बीनने चले जाते में बच्चों को किसी की नीचे न जाने दें.

आम बिनने गए बच्चो की हुई मौत

इन दोनों ग्रामीण इलाकों में आम का सीजन जोरों पर है इस समय बच्चे आम लेने के लिए जाते हैं मऊगंज सहित कई इलाकों में ऐसी घटनाएं हुई है. जहां आम बीनने के लिए गए बच्चों सहित मां बाप के ऊपर भी आकाशीय बिजली गिर चुकी है और अब गोविंदगढ़ इलाके में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां पानी गिरने और आंधी के बीच आम लेने गए बच्चों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है.

Exit mobile version