MP News: पुलिस मुख्यालय के महत्वपूर्ण शाखाओं में तैनात आधा दर्जन से अधिक आला अफसर साल के अंत रिटायर होने वाले हैं. खास बात है कि डीजीपी सुधीर सक्सेना भी नवंबर में रिटायर हो जाएंगे यह तय है कि उन्हें मोहन सरकार की ओर से एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा इसके बाद कई अफसर ने डीजीपी बनने के लिए लाबिंग शुरू कर दी है. सबसे आगे कैलाश मकवाना रेस में है. कैलाश मकवाना उज्जैन से आते हैं तो इस लिहाज से उन्हें डीजीपी बनाया जा सकता है लेकिन दिल्ली में पैनल गया तो कई और अफसरों पर भी विचार हो सकता है. अरविंद कुमार और अजय शर्मा भी डीजीपी बनने की रेस में शामिल हो जाएंगे. हालांकि अभी पुलिस मुख्यालय में अफसरों के रिटायर्ड के बाद कई शाखाएं खाली हो जाएगी.
ये भी पढे़ं: Raja Bhoj Airport से जुड़ी बड़ी उपलब्धि, मई महीने में रिकार्ड 1.42 लाख यात्रियों का मूवमेंट हुआ
हाल ही में प्रशिक्षण शाखा की स्पेशल डीजी अनुराधा शंकर भी रिटायर हो चुकी है. इसके अलावा कई शाखा प्रमुख भी सेवानिवृत्ति की कतार में है. इसमें देखा जाए तो जिन आईपीएस अफसरों को रिटायर होना है उसमें पीटीआरआई विंग के प्रमुख एडीजी अनिल कुमार गुप्ता आगामी 30 नवंबर को रिटायर्ड होंगे. वहीं इसी विंग के आईजी आरएस परिहार भी इसी माह 30 जून को रिटायर्ड हो जाएंगे. 1989 बैच के आईपीएस स्पेशल डीजी संजय कुमार झा 31 जुलाई 2024 को रिटायर्ड हो जाएंगे. झा अभी पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा में है. वहीं राज्य अभियोजन शाखा की प्रमुख स्पेशल डीजी सुषमा सिंह आगामी 31 अगस्त को रिटायर्ड हो जाएंगी. आईपीएस राजेश गुप्ता आगामी 30 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे. आरके हिंगणकर सात के अंत में 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे. वहीं इसी दिन महेन्द्र सिंह सिकरवार का रिटायरमेंट भी है. स्पेशल डीजी अशोक अवस्थी इसी माह 30 जून को रिटायर हो जाएंगे. अवस्थी पुलिस मुख्यालय की शिकायत शाखा के प्रमुख हैं.
कई और अधिकारी बनेंगे स्पेशल डीजी
अफसर के रिटायरमेंट के बाद पंकज श्रीवास्तव एडीजी एसटीएफ, आदर्श कटिहार एडीजी टेलीकॉम, पवन श्रीवास्तव एडीजी सीआईडी, मनीष शंकर शर्मा एडीजी पुलिस मैन्युअल भी स्पेशल डीजी बन जाएंगे. अफसर के प्रमोशन के बाद आईजी के भी प्रमोशन होंगे. उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह, आईजी सागर प्रमोद वर्मा, अभय सिंह आईजी भोपाल सहित कई और अधिकारियों को एडीजी के पद पर प्रमोशन मिल जाएगा.