Lok Sabha Election2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि इस बार 80 साल की जगह 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को घर जाकर वोट डलवाएंगे. राज्य में 2 लाख 89 हजार 503 मतदाता घर पर वोट डाल सकेंगे. इसी निर्देश पर नरसिंहपुर जिले में 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को उनका घर पर ही वोट डालने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई. 18 अप्रैल 2024 को नरसिंहपुर जिले में होम वोटिंग के दौरान बिस्तर में ही मतदान केन्द्र बनाये गये. चिरोजी बाई और अतर सिंह जो की पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ थे तो प्रशासन ने खाट पर ही उनके लिए पोलिंग बूथ बना दिया जिससे इन्होंने भी अपने मत का प्रयोग किया. चिरोजी बाई बाबई कला सालीचौका की मतदाता है इनकी उम्र 105 वर्ष है.
#LokSabhaElections2024
📍नरसिंहपुरग्राम बाबई कला (सालीचौका) में 105 वर्षीय श्रीमती चिरोंजी बाई ने #ECI की होम वोटिंग सुविधा अंतर्गत घर से किया मतदान
अब आपकी है बारी
वोट डालने की करें तैयारी #Election2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #ivote4sure #MeraPehlaVoteDeshKeLiye pic.twitter.com/vqrhCglyDb— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) April 18, 2024
16 लाख 49 मतदाताओं की उम्र 18 से 21 साल के बीच
इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में लोकसभा की 29 सीट पर चुनाव होंगे. इस बार राज्य में 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता लोकसभा चुनाव वोटिंग करेंगे. इनमें 2 करोड़ 90 लाख पुरुष और 2 करोड़ 74 लाख महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 16 लाख 49 हजार वो मतदाता हैं जो 18 से 21 साल के हैं.