Lok Sabha Election2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल रहे. वहीं नामाकंन भरने के बाद सिंधिया ने कहा “जिस पार्टी ने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया हो, उस दल को जनता आने वाले 4 जून को ठुकराकर उसे जवाब देगी.”
"…जिस पार्टी ने राममंदिर का निमंत्रण ठुकराया हो, उस दल को जनता आने वाले 4 जून को ठुकराकर उसे जवाब देगी…"- मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद बोले बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया@JM_Scindia#MadhyaPradesh #Guna #BJP #JyotiradityaScindia #Congress… pic.twitter.com/Z3HSMC2XRE
— Vistaar News (@VistaarNews) April 16, 2024
सिंधिया ने कहा ”हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की छत्र-छाया में हम जैसा कार्यकर्ता एक बीज है. मैं सभी का आभारी हूं. इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद वे यहां आए.” इसके साथ ही CM मोहन यादव ने कहा कि ”लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश खड़ा है, पूरा देश मोदीमय हो गया है.”
आज गुना के अपने सभी भाइयों, बहनों और बुज़ुर्गोँ के समर्थन और आशीर्वाद से नवरात्रि की महाअष्टमी के पुण्य नक्षत्र में मैंने गुना लोक सभा से @BJP4India के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में गुना संसदीय क्षेत्र… pic.twitter.com/3m7IZAJgQl
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) April 16, 2024
ये भी पढ़ें: भूरे और हिमालयन भेड़ियों के बीच पहली बार पन्ना में टाइगर रिजर्व में दिखे दुर्लभ काले भेडिये, कैमरे में हुए कैद
सिंधिया समर्थकों से भरा ग्वालियर-देवास हाईवे
बता दें कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया नामांकन के लिए जा रहे थे. तो ग्वालियर-देवास हाईवे में करीब 2000 की संख्या में गाड़ियाें का काफिला दिखाई दे रहा था. पूरा हाईवे सिंधिया समर्थकों से भरा हुआ नजर आ रहा था. चारो तरफ सिर्फ और सिर्फ गाड़िया ही नजर आ रही थी.
प्रदेश में पहले चरण की नामाकंन प्रकिया पूरी
बता दें कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नामांकर भरे गए. यहां 19 अप्रैल को मतदान होना है.