Vistaar NEWS

MP News: सुबह 8 शुरू होगी वोटों की गिनती, Gwalior Strong Room में कड़ी सुरक्षा, मोबाइल बैन

Lok Sabha Election Results

4 जून को मतगणना होनी है इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Election Counting: ग्वालियर लोकसभा में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से होगी. सबसे पहले प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम प्रात: 6.30 बजे खोले जायेंगे. उसके बाद ठीक 8 बजे कलेक्टर रुचिका चौहान के समक्ष डाक मत पत्रों एवं ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी. डाक मत पत्रों की गिनती के लिये अलग से कक्ष निर्धारित किया गया है.

ग्वालियर कलेक्टर चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. इस दौरान लगभग एक हजार जवान मतगणना केन्द्र एवं उसके आसपास तैनात रहेंगे. वहीं बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. वहीं मतगणना भवन व परिसर में मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा कैंची, ब्लेड, गुटका पाउच, पान, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लाईटर, खाद्य व पेय सामग्री ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित है.

मतगणना के लिए लगाई गई कई टेबल

रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण व विधानसभा क्षेत्र डबरा के मतों की गिनती के लिये 21-21 गणना टेबल लगाई गईं है. वही विधानसभा क्षेत्र भितरवार मतों की गिनती 16 टेबलों लगाई गई है. ईटीपीबीएस एवं डाक मत पत्रों की गिनती 14 टेबलों पर की जायेगी. ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र करैरा और पोहरी के मतों की गिनती शिवपुरी में होगी. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिये 16-16 टेबल लगाई जायेंगीं.

ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण व डबरा में 13-13 चक्र में मतगणना पूरी होगी. विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में 15 चक्र, ग्वालियर पूर्व में 16 व भितरवार में 17 चक्रों में गिनती पूर्ण होगी. ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के विधानसभा क्षेत्र करैरा में 20 गणना चक्र व पोहरी में 19 गणना चक्र होंगे.

ये भी पढे़ं: ट्रेन में सौतेली मां बच्चों छोड़कर भागी मुंबई, ग्वालियर के माधव निकेतन में मिले बच्चे, पुलिस ने मां को हिरासत में लिया

18 साल से ग्वालियर में बीजेपी का कब्जा

बता दें कि ग्वालियर संसदीय सीट भाजपा की गढ़ मानी जाती है. बीते अठारह साल से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. लगभग दो दशक पहले यहां से कांग्रेस के रामसेवक सिंह बाबूजी जीते थे लेकिन सवाल के लिए पैसे लेने के एक स्टिंग ऑपरेशन में उनकी सांसदी चली गयी. उप चुनाव में भाजपा की यशोधरा राजे जीती, इसके बाद आम चुनाव में भी श्रीमती सिंधिया ही जीती. 2013 में यहां से भाजपा के दिग्गज नेता नरेंद्र तोमर ने जीत दर्ज की और वे मोदी सरकार में कृषि मंत्री रहे. 2019 में भाजपा ने संघ से जुड़े विवेक नारायन शेजवलकर को मैदान में उतारा. उन्होंने लगभग सवा लाख मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक सिंह को हराया. इस बार भाजपा ने यहां से पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह पर दांव लगाया जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक प्रवीण पाठक मो मैदान में उतारा है इस बार टक्कर कांटे की नजर आ रही है.

Exit mobile version