Vistaar NEWS

MP News: छिंदवाड़ा में बोले CM मोहन यादव, यह छिंदवाड़ा के आजादी की लड़ाई, अमरवाड़ा मे उड़ा पंडाल

cm mohan yadav chhindwara

सीएम मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में विवेक बंटी साहू रोड-शो किया.

छिंदवाड़ा: मुख्यमंत्री मोहन यादव 10 अप्रैल बुधवार को कमलनाथ के गढ़ चुनावी जनसभा की. यहां मोहन यादव ने रोड-शो कर भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू बंटी के समर्थन में वोट मांगे. इस दौरान कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ”कांग्रेस ने हर वर्ग का अपमान किया है. जिसका हिसाब 19 तारीख को किया जाएगा. पहली बार छिंदवाड़ा का बेटा (विवेक साहू) छिंदवाड़ा की आजादी की लड़ाई के लिए लड़ रहा है और यह जनसमर्थन देख यहां कमल खिलता हुआ दिख रहा है.”

14 दिन में चौथी बार छिंदवाड़ा पहुंचे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 दिनों में चौथी बार छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. वब लगातार छिंदवाड़ा का दौरा कर रहे है. बीजेपी छिंदवाड़ा मे अपनी पूरी ताकत लगा रही है वजह ये भी है क्योंकि छिंदवाड़ा कांग्रेस का अभेद किला है. बीजेपी छिंदवाड़ा को अभी तक जीत नही पायी है. यहां तक पिछले लोकसभा चुनाव 20219 में बीजेपी ने प्रदेश 29 लोकसभा सीटो में से मात्र 28 सीट ही जीत पाई थी. जबकि छिंदवाड़ा में उसे हार मिली थी. अब इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए बीजेपी मिशन-29 में जुटी हुई है.

ये भी पढ़े: कांग्रेस से टिकट मिलने की आस में छोड़ा पद, अब सरकारी नौकरी करना चाहती हैं पूर्व SDM निशा बांगरे, मुख्य सचिव को लिखा पत्र

अमरवाड़ा में बारिश आंधी उड़ा पंडाल

छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विकासखंड क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए तैयार किया गया पंडाल तेज बारिश और हवा में ढ़ह गया. अमरवाड़ा के अहरवाड़ा में यह दूसरी बार कार्यक्रम रद्द होने की संभावना बन गई. 3:00 बजे के बाद से ही हुई तेज बारिश और हवा के कारण पूरा सभा स्थल खराब हो गया और पंडाल उड़ गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दमुआ जुन्नारदेव क्षेत्र में रोड से और नुक्कड़ सभा की और चांदामेटा और परासिया में रोड शो के बाद वे अमरवाड़ा के अहेरवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले थे. लेकिन दोपहर 3:00 बजे के बाद तेज आंधी और बारिश के कारण अहेरवाडा में बनाया गया पंडाल उड़ गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी अपने वाहनों में बैठकर खुद को बचाया.

Exit mobile version