BJP Candidates List: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरी लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट में एमपी की बची हुई 5 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए है. हालांकि विस्तार न्यूज ने प्रत्याशियों के नाम सूत्रों के हवाले से पहले ही बता दिए थे. 13 मार्च बुधवार के दिन इन नामों पर आधिकारिक मुहर लग गई. घोषित किए गए नामों में दो नए चेहरे हैं. जबकि, इंदौर सहित तीन सीटों पर वर्तमान सांसदों पर ही भरोसा जताया गया है.
ये भी पढ़े: भाजपा ने शुरू किया बूथ विजय अभियान, वीडी शर्मा बोले- हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का है लक्ष्य
5 लोकसभा सीटों पर घोषित किए गये प्रत्याशी
विवेक बंटी साहू – छिंदवाड़ा
भारती पारधी – बालाघाट
अनिल फिरोजिया – उज्जैन
सावित्री ठाकुर – धार
शंकर लालवानी- इंदौर
मध्य प्रदेश की 5 सीटों पर बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट, छिंदवाड़ा से विवेक 'बंटी' साहू को टिकट#BjpCandidateList #LokSabhaElection2024 #BJP #VistaarNews pic.twitter.com/Xzsikxvll6
— Vistaar News (@VistaarNews) March 13, 2024