Vistaar NEWS

MP News: दिवाली की रात गायब हुई शिवलिंग, अचानक सुबह-सुबह पेड़ की नीचे हुई ‘प्रकट’, जानें पूरा मामला

mp news

गायब हुई शिवलिंग मिली

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ दिनों से महिलाएं और पुलिस की टीम गली-गली भोलेनाथ को ढूंढ़ रही थी. शहर में एक मंदिर से शिवलिंग गायब हो गई थी, जो बुधवार सुबह एक पेड़ के नीचे मिली है. यह शिवलिंग अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में एक पेड़ के नीचे मिली, जिसे सुबह उठने के बाद एक महिला ने देखा. इसके बाद वहां महिलाओं की कतार लग गई. सबने शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की.

दिवाली की रात चोरी हुई थी शिवलिंग

दीपों के पर्व दिवाली के दिन राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग चोरी हो गई थी. यह शिवलिंग सुभाष कॉलोनी में चर्च गेट के पास एक पेड़ के नीचे स्थापित थी. यहां आसपास रहने वाली महिलाएं रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाने और पूजा-अर्चना करने आती थीं. दीपावली की अगली सुबह जब मूर्ति वहां पर नहीं मिली तो अशोका गार्डन थाने में इसकी शिकायत की गई. इसके बाद महिलाएं और पुलिस सभी गली-गली शिवलिंग को ढूंढ़ने में जुट गए.

पेड़ के नीचे में मिली मूर्ति

दिवाली के करीब एक सप्ताह बाद अचानक पेड़ के नीचे फिर से शिवलिंग आ गई. जानकारी के मुताबिक बदमाश रात के अंधेरे में पेड़ के नीचे शिवलिंग को रखकर चले गए. यहीं से शिवलिंग गायब भी हुई थी.

ये भी पढ़ें- Ujjain News: मंदिर में ठहरे शख्स ने मंगाई सेव टमाटर की सब्जी, पार्सल में निकली हड्डी

गली-गली ढूंढ़ रही थी महिलाएं और पुलिस

दिवाली की रात शिवलिंग गायब होने के बाद महिलाएं गली-गली भोलेनाथ को ढूंढ़ रही थीं. वहीं, थाने में शिकायत के बाद अशोका गार्डन थाने की पुलिस टीम भी सर्चिंग में जुट गई थी. शिवलिंग गायब होने पर महिलाओं ने कहा था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को चोरी कर लिया है, जिस कारण वह पूजा नहीं कर पा रही हैं.

ये भी पढ़ें- ये तो गजब हो गया! MP के इस शहर में ‘चमत्कार’, 1 हफ्ते में 9 जुड़वा बच्चों का जन्म

Exit mobile version