Vistaar NEWS

Madhya Pradesh में सर्दी का सितम, पचमढ़ी में पारा 0.2 डिग्री पहुंचा, भोपाल में ठंड का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा

Weather Today

मौसम समाचार

MP Weather: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने मौसम को सर्द बनाए रखा है. ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभाग में ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. वहीं उत्तर पश्चिमी जिलों में भी जोरदार ठंड का दौर जारी है. राजगढ़, नीमच और मंदसौर में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है.

न्यूनतम तापमान वाले 5 शहर

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)0.2
राजगढ़1.6
गिरवर (शाजापुर)2.0
सीहोर 2.7
भोपाल 3.6

पचमढ़ी में तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस

नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी की बात करें तो यहां प्रदेश का सबसे कम 0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह पूरे प्रदेश का इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं राजगढ़ में 1.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में भोपाल में ठंड ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया. सबसे ज्यादा तापामान खंडवा में 28.5 डिग्री दर्ज हुआ.

8 जिलों में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इनमें राजगढ़, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल और शाजापुर शामिल हैं. वहीं 20 जिलों में कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है. सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में कोल्ड डे के साथ कोहरा छाए रहेगा. वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट सट्टेबाज के ठिकाने पर ED की छापेमारी, लॉकर से 3.5 किलो सोना और 750 ग्राम गहने बरामद

पश्चिमी विक्षोभ और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 10 जनवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में ठंड और बढ़ेगी. उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर हवाएं 268 किमी प्रति किमी की रफ्तार से बह रही हैं. इसने सर्दियों को बढ़ा दिया है.

Exit mobile version