Vistaar NEWS

MP News: आज 68 साल का हुआ मध्य प्रदेश, PM मोदी-CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

mp news

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस

MP News: 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश की स्थापना हुई थी. आज प्रदेश 68 साल का हो गया है और अपना 69वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी, CM मोहन यादव, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ समेत तमाम नेताओं ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

PM मोदी ने दी प्रदेश वासियों को बधाई

PM नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा- ‘मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे, यही कामना है.’

CM मोहन यादव ने दी शुभकामनाएं

मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा- ‘आज अत्यंत आनंद और गौरव का अवसर है हम दीपोत्सव के अब राज्योत्सव मना रहे है. हम सब मिलकर संकल्प करें आने वाले 5 वर्षों में मध्य प्रदेश अपनी आर्थिक व्यवस्था डबल करेगा और सभी प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाते हुए देश में नंबर वन का राज्य बनेगा.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के वासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए लिखा- ‘सांस्कृतिक केंद्रों, आध्यात्मिक विरासतों और प्राकृतिक सौन्दर्य की भूमि, मध्य प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मध्य प्रदेश अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और जन-कल्याण के कार्यों का स्वर्णिम कालखंड देख रहा है. प्रदेश वासियों की उत्तरोत्तर उन्नति की कामना करता हूं.’

CM योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

CM योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर विकास की कामना की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया- ‘जीवनदायिनी मां नर्मदा की अविरल धारा से अभिसिंचित, अध्यात्म, ऐतिहासिकता एवं आधुनिकता की संगम स्थली मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की मध्य प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! बाबा महाकाल की कृपा इस राज्य पर बनी रहे और यह प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के कुशल नेतृत्व में विकास के पथ पर सदैव गतिशील रहे, यही प्रार्थना है.’

अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन 

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सासंकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

 

Exit mobile version