Vistaar NEWS

MP News: प्रदेश कांग्रेस का X हैंडल हैक, कुछ देर बाद हुआ रिकवर; हैकर्स ने लिखा था- Breaking News For Crypto holders!

madhya pradesh congress social media account x hacked

मध्य प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट X हैक हुआ

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट एक्स(X) हैक हो गया लेकिन थोड़ी देर बाद इसे रिकवर कर लिया गया. हैकर ने इसे हैक करके इंग्लिश में ब्रेकिंग न्यूज फॉर क्रिप्टो होल्डर्स!(Breaking News For Crypto holders!) इसके अलावा मिलियन डे और साउंड ऑन लिखा था. इसके साथ सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मस्क की फोटो लगा दी थी.

कांग्रेस की आईटी(IT) टीम ने दी जानकारी

कांग्रेस का ऑफिशियल अकाउंट एक्स (X) हो गया और इसके कुछ देर बाद रिकवर कर लिया इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस की आईटी टीम ने दी. आईटी(IT) की ओर से कहा गया कि इसकी शिकायत सायबर सेल के पास कर दी गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) पर 1.2 मिलियन यानी लगभग 11 लाख फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: श्योपुर के गोरस में सीएम ने की गोवर्धन पूजा, रामनिवास रावत के लिए वोट की अपील भी की

सितंबर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का X हुआ था हैक

सितंबर में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक्स(X) हैक कर लिया गया था. उस समय भी हैकर्स ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर मैसेज डाले थे. हैक करने के कुछ देर बाद ही इसे ठीक कर लिया गया था.

पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर का अकाउंट हुआ था हैक

मार्च में ग्वालियर के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर एक्स(X) हैक कर लिया था. हैकर्स ने अकाउंट को अरेबियन में बदल दिया था. बॉडी और स्पा से जुड़े अश्लील कटेंट भी पोस्ट किए गए थे.

Exit mobile version