Vistaar NEWS

MP News: सोना उगलेगी एमपी की धरती, खनन के लिए केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Gold_1570355783524_1572343075214

प्रतीकात्मक तस्वीर

Gold Mining in MP: कोयला, हीरा के बाद अब प्रदेश में सोने का खनन भी होगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने मंजूरी मिलते ही हरियाणा की कंपनी को ब्लॉक आवंटित कर दिया है. सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील में 140 हेक्टेयर एरिया हरियाणा की कंपनी को खनन के लिए आवंटित किया गया है. प्रदेश में सोने के ब्लॉक खोजने के लिए कई सालों से सर्वेक्षण कराए जा रहे थे. पिछले 22 सालों की पड़ताल के बाद सिंगरौली में सोने के ब्लॉक की खोज की गई. जिसके बाद अब यहां खुदाई की जाएगी.

कई स्थानों में किया गया था सर्वे

बता दें कि, सोने की खोज के लिए सिंगरौली के अलावा बैतूल, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, शहडोल, छिंदवाड़ा और उमरिया जिले में भी सर्वे किया गया, लेकिन सिंगरौली के चितरंगी में सोना मौजूद होने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें: मां ने मोबाइल चलाने से रोका तो बच्ची ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए क्या है पूरा मामला

6 हजार करोड़ का मिलेगा राजस्व

दरअसल, सोने के खनन से प्रदेश सरकार को करीब 6 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा. सरकार ने खनन को लेकर कंपनी को सख्त निर्देश दिए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य बताया जा रहा है. खनिज कंपनी को खनन से पहले भारतीय खान ब्यूरो, सिंगरौली कलेक्टर और भौमिक एवं खनिकर्म संचालक को सूचना देनी होगी नियमों के किसी भी प्रकार से उल्लंघन करने पर अधिसूचना निरस्त कर दी जाएगी.

Exit mobile version