Vistaar NEWS

परेशान हुईं महाकुंभ की ‘सुंदर साध्वी’ हर्षा रिछारिया, दी सुसाइड करने की धमकी!

harsha_richariya

हर्षा रिछारिया

MP News: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में वायरल हुईं ‘सुंदर साध्वी’ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया परेशान हो गई हैं. उन्होंने भावुक होकर अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसके जरिए सुसाइड करने की धमकी दी है.

परेशान हुईं हर्षा रिछारिया!

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. उसमें वह रोते हुए अपने परेशानी की वजह बता रही हैं. वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके पहचान के लोगों ने उनके पुराने वीडियो शेयर किए. अब लोग इस हद तक गिर गए हैं कि AI से उनके फेक वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं. उनकी बदनामी की जा रही है.

सुसाइड करने की धमकी!

हर्षा रिछारिया ने वीडियो में आगे भावुक होते हुए कहा- ‘जो लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं. किसी भी सुबह अगर यह पता चलता है कि हर्षा रिछारिया ने सुसाइड कर लिया है, तो सुसाइड नोट में लिखकर जाउंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया है.’

ये भी पढ़ें- ‘ब्राह्मण नहीं तो कथा नहीं कर सकती’, कौन हैं देविका किशोरी, जिनकी कथा को लेकर मचा बवाल?

हर्षा रिछारिया का फेक वीडियो वायरल

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर हर्षा का एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया जा रहा था. इस वीडियो में उनके साथ एक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा था. इस आपत्तिजनक वीडियो को काफी लोग सच मानकर शेयर भी कर रहे थे, जबकि वह AI जनरेटेड फेक वीडियो था. इससे पहले भी हर्षा के कई AI जनरेटेड वीडियो वायरल हो चुके हैं.

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पली-बढ़ी हर्षा रिछारिया महाकुंभ की शुरुआत में काफी वायरल हुई थीं. उनकी खूबसूरती के कारण उन्हें ‘सुंदर साध्वी’ का टैग दिया गया था, लेकिन बाद में हर्षा ने सफाई दी कि वह साध्वी नहीं हैं. उन्होंने बस धर्म की राह पकड़ी है. हर्षा ने खुद को एंकर, सोशल एक्टिविस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताया था.

Exit mobile version