MP News: बीते शुक्रवार (30 अगस्त) को रतलाम के इंडस्ट्रल एरिया बड़ा हादसा हो गया. यहां मालवा ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट होने की वजह से फैक्टरी में काम कर रहे चार श्रमिक झुलस गए. जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार, करके फिलहाल उन्हें प्राइवेट अस्पताल बर्न यूनिट में रेफर किया गया है. जबकि बाद में
कंपनी डायरेक्टर संजय ने कहा,नहीं हुआ कोई ब्लास्ट
मालवा ऑक्सीजन प्लांट के डायरेक्टर संजय व्यास का कहना है कि फैक्टरी में कोई ब्लास्ट नही हुआ है, उन्होंने बताया सुबह के करीब 3 – 4 बजे के बीच काम चल रहा था, जिसमें प्लांट नंबर 7 में पाउडर फिल्टर मशीन का उपयोग करके बचे रॉ मटेरियल को चार्ज किया जाता था. जिसके चलते मशीन काफी गरम हो गई और बेंजो फिनॉन डालते ही उसका पाउडर श्रमिकों के चेहरों पर उड़ने की वजह से हादसा हुआ, वहीं प्लांट डायरेक्ट व्यास ने ये भी कहा की पूरी घटना का असली सच क्या है , इसकी भी जांच की जायेगी. इस दौरान पुलिस कर्मी और परिवार जन उपस्थित रहे.
घटना में झुलसे ये मजदूर
इस ब्लास्ट में झुलसे कर्मचारी में टैगोर कालोनी के 30 वर्षीय मुकेश, नयागांव के रहने वाले 40 वर्षीय सुपडु, अंबिका नगर निवासी 50 वर्षीय कालूराम, व डोसीगांव के 35 वर्षीय सचिन शामिल थे. अस्पताल में भर्ती के दौरान डॉक्टर सचिन जाट ने बताया कि, झुलसे कर्मचारियों को 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वशन में रखा गया है, क्योंकि जलने के कारण घावों में से पानी निकल रहा है. डॉक्टर ने यह भी बताया कि उन सभी का अधिकतर चेहरा, पेट और हाथ जले हुए हैं. जिससे उनकी हालत गंभीर है.