Mandsaur News: शुक्रवार को मंदसौर न्यायालय में अपर सत्र न्यायाधीश विशाल शर्मा ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की. गंभीर घायल फरियादी जब कोर्ट तक पहुंचने में असमर्थ रहा तो जज साहब कोर्ट लेकर ही फरियादी के पास पहुंच गए. सड़क पर अस्थाई कोर्ट लगाकर गाड़ी में सवार फरियादी के बयान दर्ज किए. ये नजारा देखकर हर कोई न्यायाधीश की तारीफ करने से नहीं रुक सका.
यह था पूरा मामला
पूरा मामला साल 2023 का है जब 13 दिसंबर 2023 को जीरन गांव में रहने वाला दीपक अहिरवार ग्राम मुल्तानपुरा में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. यहां से वापस जीरन लौटते समय रात करीब व 11.30 बजे ग्राम बोतलगंज के पास आरोपी भेरूलाल अहिरवार, घनश्याम अहिरवार, विनोद तथा राहुल ने दीपक को घेर लिया. घेरने के बाद आरोपियों ने पीड़ित की तलवार और लट्ठ से बेरहमी से पिटाई कर दी. घनश्याम ने तलवार से वार कर दीपक का बांया हाथ काट दिया. जबकि दूसरा हाथ बुरी तरह जख्मी कर दिया. वहीं अन्य आरोपियों ने लट्ठ से दीपक के दोनों पैर तोड़ दिए. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 326, 325, 323, 294, 506, 25 आर्ट्स एक्ट और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया.
बयान देने के लिए पहुंचा था दीपक
शुक्रवार को दीपक के बयान होना था लेकिन वो कोर्ट के अंदर पंहुंचने में असमर्थ था. ये जानकारी जब न्यायाधीश को लगी तो वो खुद भी आश्चर्यचकित रह गए. इसके बाद सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश विशाल शर्मा खुद फरियादी के पास पहुंचे. सड़क पर ही अस्थायी कोर्ट लगाई और दीपक के बयान दर्ज किए. इस दौरान कार में दीपक के साथ उसके परिजन भी मौजूद थे. इस दौरान 43 डिग्री पारा पहुंचने के कारण भीषण गर्मी के चलते दीपक की सुविधा के लिए कूलर का भी इंतजाम किया गया.
अपर लोक अभियोजक भगवानसिंह चौहान ने बताया कि घटना मुल्तानपुरा में एक समारोह के दौरान हुई थी. जिसमें युवक गंभीर घायल हुआ था. तारीख होने से घायल कार में आया था, वह कोर्ट में जाने की स्थिति में नहीं था, ऐसे में जज ने वहीं पहुंचकर कथन लिए है.