MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 27 अप्रैल को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. नारायणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत में एक अनियंत्रित कार कुएं में गिर गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर PM नरेंद्र मोदी और CM डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है. दोनों की ओर से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा भी की गई है. PM मोदी और CM मोहन ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-22 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
मंदसौर में 12 लोगों की मौत
मंदसौर जिले के नारायणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बूढ़ा-टकरावत में एक अनियंत्रित कार कुएं में जा गिरी. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है.
PM मोदी ने जताया दुख
PM नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताते हुए कहा- ‘मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान
उन्होंने पीड़ित परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए आगे लिखा- ‘PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’
CM मोहन ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
इस हादसे पर CM डॉ. मोहन यादव ने भी दुख जताया है. साथ ही पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में गहरे कुएं में कार गिर जाने से बारह लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है. स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए हादसे में हुए घायलों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.’
उन्होंने आगे लिखा- ‘मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें. दुख की इस घड़ी में परिवारजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’
