Vistaar NEWS

MP News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, उद्योग नीति समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Dr Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी. इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. अलग-अलग विभागों के प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. बैठक में मध्य प्रदेश उद्योग नीति पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ नई उद्योग नीति को हरी झंडी मिल सकती है.

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

1. प्रदेश में उद्योगपतियों को राहत देने के लिए उद्योग नीति में बदलाव के प्रावधान को मंजूरी मिल सकती है.
2. पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में भी उद्योगों को बढ़ावा देने पर प्रयास को हरी झंडी मिल सकती है.
3. बड़े उद्योगों के लिए राज्य स्तरीय और छोटे उद्योगों के लिए जिला स्तर पर ही अनुमति मिल सकती है.
4. प्रदेश में जो कर्मचारी 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि साथ पेंशन के निर्धारण समेत कई विषयों पर चर्चा हो सकती है.
5. धान, ज्वार और बाजरा की समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी को लेकर चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आधी रात 26 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 अफसरों के बदले प्रभार

पिछली कैबिनेट मीटिंग में लिए गए थे अहम निर्णय

पिछले हफ्ते हुई कैबिनेट बैठक में गेहूं उपार्जन के लिए किसानों को 165 रुपये प्रति क्विंटल के बोनस के लिए 604 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली. 254 सहकारी समितियों को मंजूरी दी गई थी. नर्सिंग काउंसिल एक्ट को हरी झंडी मिली थी. इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

Exit mobile version