MP News: मध्य प्रदेश में 18 फरवरी का मंगलवार हादसों का मगंलवार साबित होता नजर आ रहा है. भिंड और इंदौर के अलावा रीवा और पन्ना में भी दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. रीवा में ट्रक की चपेट में से बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा रीवा के त्योंथर में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिस कारण एक महिला की मौत हो गई. इसके अलावा देर रात पन्ना में गुजरात से प्रयागराज जा रही बस खाई में लटक गई. यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है.
रीवा में 4 लोगों की मौत
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. बनकुइयां भट्टा से गांव की ओर दो बाइक पर सवार एक ही परिवार के 5 सदस्य जा रहे थे. इस दौरान मरहा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया. तुरंत घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पन्ना में खाई में लटकी बस
पन्ना में देर रात बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. गुजरात से प्रयागराज जा रही यात्री बस अजयगढ़ में एक खाई पर लटक गई. बस में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है.
त्योंथर में हादसा
इसके अलावा रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में भी दर्दनाक हादसा हो गया. चाकघाट बॉडर वन विभाग वैरियर के पास NH 30 रोड में रांग साइड आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी प्रयागराज से गंगा स्नान कर रीवा लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- MP News: भिंड में डंपर ने पिकअप वाहन को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 5 की मौत, 13 घायल
भिंड में 5 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक डंपर ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
