MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 5 रुपये के पेन को लेकर शुरू हुआ विवाद एक नाबालिग की हत्या में बदल गया. इस निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
5 रुपये के पेन की वजह से गई मासूम की जान
यह मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के पथरहा गांव का है, जहाँ दो नाबालिग छात्रों के बीच 5 रुपये के एक पेन को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उसमें एक मासूम की जान चली गई. पुलिस के अनुसार, अपचारी बालक ने अपने गुम हुए पेन की चोरी का आरोप मृतक छात्र पर लगाया. मृतक ने कई बार खुद को निर्दोष बताया, लेकिन अपचारी बालक उसे लगातार धमकियां देता रहा.
हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
बता दें कि 8 अप्रैल 2025 की रात, अपचारी बालक अपने तीन साथियों शमशाद मोहम्मद, योगेश उर्फ बल्ला कोल और मौसम कोल के साथ मिलकर मृतक को बहाने से बहुती जलप्रपात क्षेत्र में ले गया. वहां चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और फिर उसे जलप्रपात में नीचे फेंक दिया. करीब एक महीने बाद पुलिस को बहुती प्रताप क्षेत्र में एक नरकंकाल मिला, जिसकी पहचान मृतक के कपड़ों और जूतों से हुई.
ये भी पढ़ें- Indore: BRTS में काम कर रही तुर्किए की कंपनी के खिलाफ बड़ा एक्शन, मेयर के निर्देश पर ठेका रद्द
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली, तो आखिरी लोकेशन अपचारी बालक के पास मिली. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपने साथियों के नाम उजागर किए.
पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल के नेतृत्व में इस सनसनीखेज मामले को सुलझाया गया. मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.
