MP News: मध्य प्रदेश की मऊगंज विधानसभा सीट से BJP विधायक प्रदीप पटेल को जेल से छूटने के दो घंटे बाद ही एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया गया. मऊगंज में मंदिर की जमीन से जुड़ा विवाद को लेकर MLA प्रदीप पटेल धरने पर थे. 19 नवंबर को उन्हें हिरासत में लेकर रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में रखा गया था. 21 नवंबर की रात करीब 8 बजे उन्हें अस्थाई जेल से रिहाई मिली, लेकिन दोबारा से उन्हें गिरफ्तार कर वज्र वाहन से जेल जाया गया.
दोबार गिरफ्तार हुए BJP विधायक प्रदीप पटेल
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल दोबारा से गिरफ्तार हो गए हैं. MLA प्रदीप पटेल को 19 नवंबर से हिरासत में लेकर रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में रखा गया था. गुरुवार रात करीब 8:00 बजे उन्हें अस्थाई जेल से रिहाई मिली, लेकिन दोबारा से विधायक प्रदीप पटेल को गिरफ्तार कर वज्र वाहन से ले जाया गया.
क्यों दोबारा गिरफ्तार हुए विधायक प्रदीप पटेल
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रीवा अस्थाई जेल से रिहा होने के बाद तुरंत अपने समर्थकों के साथ देवरा महादेवन शिव मंदिर,मऊगंज के लिए रवाना हो गए थे. इस बात की जानकारी मिलते ही मंदिर के आसपास पुलिस के द्वारा भारी बैरिकेडिंग की गई. जब वह वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोका और गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोबारा से गिरफ्तार करते हुए वज्र वाहन में बैठा लिया. उन्हें नईगढ़ी के रेस्ट हाउस में अभिरक्षा में रखा गया है. रेस्ट हाउस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है.
क्या है पूरा मामला
विवाद मऊगंज जिले के देवरा गांव स्थित एक मंदिर की जमीन को लेकर है. यहां पर एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण करने का दावा किया है. यहां से विधायक प्रदीप पटेल कई बार मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके हैं. जब कोई एक्शन नहीं लिया गया तो MLA प्रदीप पटेल 19 नवंबर को खुद ही अपने समर्थकों के साथ JCB लेकर मंदिर का अतिक्रमण हटाने पहुंच गए. ऐसे में गांव में तोड़फोड़ और आगजनी की स्थिति बन गई.
बिगड़ा माहौल
इलाके में बनी तनाव की स्थिति की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने प्रदीप पटेल को हिरासत में लिया और उन्हें रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में रखा. जानकारी के मुताबिक गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिस कारण वहां पुलिस बल तैनात है.