Vistaar NEWS

MP News: उज्जैन में 592 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी मेडिकल सिटी; 600 बेड का होगा अस्पताल, 21 नवंबर को CM करेंगे भूमिपूजन

Medical city will be built in Ujjain at a cost of Rs 592 crore, CM will perform Bhoomi Pujan on November 21

उज्जैन में बनने वाली मेडिकल सिटी की इमारत की प्रस्तावित तस्वीर

MP News: उज्जैन को बाबा महाकाल की नगरी के नाम से जाना जाता है. अब इस शहर को मेडिकल हब के नाम से भी जाना जाएगा. सरकार यहां मेडिकल सिटी बनाने जा रही है. इस मेडिकल सिटी में 600 बेड वाला हाईटेक अस्पताल, अत्याधुनिक सुविधा वाले लैब और कॉलेज हॉस्टल होंगे. इसका भूमिपूजन सीएम डॉ मोहन यादव 21 नवंबर को करेंगे.

592 करोड़ रुपये से बनेगी मेडिकल सिटी

शहर में बनने वाली इस मेडिकल सिटी की लागत 592 करोड़ रुपये होगी. इसमें 600 बिस्तर वाला अस्पताल होगा. इसके अलावा इसमें और भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. उज्जैन वासियों को बेहतर इलाज के लिए अक्सर बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है. इसी कारण शहर में ही अच्छी हेल्थ फेसिलिटी मिले इसलिए मेडिकल सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

इसके अलावा इस मेडिकल सिटी में 100 सीट वाला एमबीबीएस(MBBs) कॉलेज होगा. इसके साथ ही सेंट्रल लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बनाई जाएगी मोहल्ला कमेटी, एक मेंबर को दी जाएगी 30 से 40 घरों की जिम्मेदारी

21 नवंबर को होगा भव्य भूमिपूजन

इस मेडिकल सिटी का भव्य भूमिपूजन 21 नवंबर को सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस आयोजन में सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहेंगे. सांसद अनिल फिरोजिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘उज्जैन की तस्वीर बदली है और आगे और भी बेहतर तरीके से बदलेगी. जिससे व्यापार और व्यवसाय की बड़ी संख्या बढ़ोतरी होगी.

गंभीर बीमारियों का इलाज होगा आसान

अब उज्जैन में ही गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से मिल सकेगा. इसके लिए उज्जैन की मेडिकल सिटी में देश के सीनियर डॉक्टर ट्रीटमेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. गंभीर से गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हार्ट संबंधी और ब्रेन का ट्रीटमेंट उपलब्ध रहेगा. यहां कम कीमत पर आधुनिक तकनीक से इलाज हो सकेगा. मेडिकल का कोर्स करने वाले छात्रों को भी इसे बेहद फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सीएम ने ‘मध्य प्रदेश दिवस समारोह’ का शुभारंभ किया, बोले- अगले 5 साल में प्रदेश की GDP दोगुनी करना लक्ष्य

मरीजों को क्या सुविधा मिलेंगी?

अस्पताल में 24×7 आपातकालीन सेवाएं, फार्मेसी, रेडियोलॉजी (सीटी स्कैन, MRI, एक्स-रे जांच), सुपर स्पेशलिटी OPD, ICU और CCU के लिए 70 बिस्तर होंगे. इसके साथ ही 11 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. परमाणु चिकित्सा विभाग, रेडियोथेरेपी बंकर, और ब्रैकीथेरेपी जैसी मॉडर्न तकनीक पर आधारित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

Exit mobile version