Vistaar NEWS

MP News: प्रदेश के 16 शहरों का टेम्प्रेचर 15 डिग्री के नीचे पहुंचा; पचमढ़ी सबसे ठंडा, तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Minimum temperature recorded below 15 degrees in 16 cities of Madhya Pradesh, Pachmarhi recorded the lowest at 7.8 degrees Celsius

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI IMAGE)

MP News: हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. उत्तर पूर्व से आने वाली हवाएं कमजोर हैं. इसके अलावा पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा सर्दियों को बढ़ा रही हैं. पहाड़ों से सर्द हवाएं मैदानी इलाके से होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच रही हैं. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. भोपाल और जबलपुर में तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच चुका है.

सबसे ठंडा रहा पचमढ़ी

इस सीजन में अभी तक का सबसे कम तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया. पचमढ़ी में तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. शुक्रवार और शनिवार को ये तापमान मापा गया. ये प्रदेश में सबसे कम तापमान है. इसके अलावा में इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है.

प्रदेश के 4 बड़े शहरों की बात करें तो सबसे ठंडा भोपाल रहा. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जबलपुर में 13.8, ग्वालियर में 15.3 और इंदौर में 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीट पर आज प्रचार करेंगे सीएम, जनता से बीजेपी को वोट देने की करेंगे अपील

20 नवंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि 20 नवंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा यानी ठंड इसी तरह रहेगी. प्रदेश के तीन बड़े शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में तापमान घटेगा. इसके अलावा पचमढ़ी और अमरकंटक प्रदेश के सबसे ठंडे स्थान बने रहेंगे. प्रदेश के 16 शहरों में रात का टेम्प्रेचर 15 डिग्री से नीचे रहा है. वहीं मंडला और शहडोल में न्यूनतम तापमान 10 के आसपास बना हुआ है.

सुबह हल्की धुंध और रात में ओस

इस में सीजन में सुबह धुंध दिखाई दे रही है. इसके अलावा रात में ओस गिरने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ओस और धुंध के मिश्रण से लोगों को सांस लेने में कहीं-कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Exit mobile version