Vistaar NEWS

MP News: रेवती रेंज पर पौधरोपण के मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- 12 लाख पौधों को जीवित रखने का रिकॉर्ड बनाएगा इंदौर

Parliamentary Affairs Minister Shri Kailash Vijayvargiya

संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय

MP News: इंदौर स्वच्छता, स्वाद एवं सुशासन के बाद इंदौर की पहचान अब ग्रीन सिटी के रूप में हो रही है. रेवती रेंज पर 12 लाख 40 हजार पौधे लगाकर जो विश्व कीर्तिमान बनाया था, उसके सुखद एवं सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं. यह बात मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को कही. वह गुरुवार को रेवती रेंज पर हुए पौधरोपण का अवलोकन करने पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने लगाए गए पौधों की सेहत देखी और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कनेर में आने लगे फूल

इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि रेवती रेंज पर पौधरोपण का जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, उनमें से एक भी पौधा मुरझाया नहीं है. कनेर में फूल आ गए हैं. ये इतनी अच्छी फुलवारी होगी, जब यहां लाखों पेड़ों में फूल लगेंगे तो यह प्रदेश का सबसे सुंदर सेल्फी पाइंट होगा.

यह भी पढ़ें: मध्य भारत का ‘सोमनाथ मंदिर’ जो आज भी है अधूरा, एक हज़ार साल पहले हुआ था निर्माण

सुगंध से महक उठेगा पूरा इलाका

उन्होंने कहा, 17 दिन के अंदर पेड़ आत्मनिर्भर हो गए हैं. नई कोपलें फूटने लगी हैं. एक भी पेड़ मुरझाया नहीं, यही हमारी बड़ी सफलता है. हमने मधु कामिनी के साढ़े सात लाख पौधे लगाए हैं, इनमें फूल आना शुरू हो गए हैं, जब इन साढ़े सात लाख पौधों में फूल लगेंगे तो पूरा इलाका महक उठेगा. आप यहां आकर प्रसन्न हो जाएंगे.

इंदौरवासियों को बहुत-बहुत बधाई

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, मैं इंदौरवासियों को बधाई देता हूं कि आपके द्वारा लगाए गए पौधों में से एक भी पौधा मुरझाया नहीं है. ये हमारा अभियान है, यह आपके सहयोग से ही सफल हो रहा है. हम रिकॉर्ड बनाएंगे एक बार फिर कि हमने 12 लाख 40 हजार पौधे सौ फीसदी ​जीवित रखे हैं. इसके लिए मैं, मेरा परिवार, नगर निगम हम सब मिलकर काम करेंगे.

Exit mobile version