Vistaar NEWS

MP News: मोहन सरकार में कद्दावर मंत्री करण सिंह वर्मा का बड़ा ऐलान, नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव

karan_singh_verma

मंत्री करण सिंह वर्मा

MP News (अक्षय शर्मा, सीहोर): मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और मोहन सरकार में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने भरे मंच से बड़ा ऐलान किया है. यह ऐलान उन्होंने अपने राजनीतिक करियर को लेकर किया है. उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. इच्छावर विधानसभा सीट से विधायक करण सिंह वर्मा ने बताया कि उन्हें डॉक्टर ने घुटने के ऑपरेशन की सलाह दी है. ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

राजस्व मंत्री को सुन हंसने लगे लोग

मंत्री करण सिंह वर्मा इच्छावर में मुक्तिधाम के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने इच्छावर में एक करोड़ से अधिक की लागत पर मुक्तिधाम के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- टयहां की जनता की आखिरी समय तक सेवा करनी है. आगे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. अभी मेरी उम्र ही क्या है. एक साल 4 महीने ही तो हुए हैं. पांच साल के लिए तो बना हूं.’ राजस्व मंत्री की यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे.

‘अंतिम सांस तक काम करूंगा’

उन्होंने आगे कहा-‘ किसान का सोयाबीन कम दाम में बिक रहा है. इच्छावर को सुंदर बनाने का संकल्प लिया और कहा कि अंतिम सांस तक काम करूंगा.

क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव?

मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि उन्हें घुटनों में दर्द रहता है.जब इसकी जांच कराई तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए कहा है. ऐसे में ऑपरेशन के बाद उन्हें आराम की जरूरत रहेगी.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव और शिवराज सिंह ने भी फॉलो किया ट्रेंड, अपनी Ghibli फोटो की शेयर

8 बार के विधायक हैं करण सिंह वर्मा

मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर जिले की इच्छावर विधानसभा सीट से 8 बार के विधायक हैं. 1985 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था, इसके बाद से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. साल 2013 में वह चुनाव हार गए थे. इसके बाद साल 2018 और 2023 में उन्होंने फिर जीत दर्ज की थी.

Exit mobile version