Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में घर के बाहर पटाखा जलाने को लेकर नाबालिग पर हमला, अस्पताल में इलाज जारी; पुलिस ने दर्ज किया केस

Khajrana Police Station, Indore

खजराना पुलिस थाना, इंदौर

MP News: शुक्रवार यानी 1 नवंबर की दोपहर की ही तरह रात में भी इंदौर में पटाखे फोड़ने की बात पर विवाद हो गया. इस विवाद में बदमाशों ने पटाखे फोड़ रही किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर उसे चाकू मार दिया. घायल किशोरी का इलाज निजी अस्पताल के आईसीयू में किया जा रहा है. वहीं पुलिस इसे दो पक्षों का गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक-दूसरे पर हमला करने की बात कह रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: भोपाल में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर बदमाशों ने पहनाई जूतों की माला, कांग्रेस ने पंचमरस से धोया; अरुण यादव ने की कार्रवाई की मांग

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 136 में रहने वाली 14 साल की नाबालिग बच्ची अपने घर के बाहर पटाखे चला रही थी, उसी समय थोड़ी दूरी पर रहने वाला चेतन अपने दोस्तों के साथ पहुंचा. उसने दिशा को टोकते हुए पटाखे चलाने से मना किया. इस बात बार विवाद हो गया और चेतन के साथ ने किशोरी को चाकू मार दिया. घायल दिशा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां आईसीयू में उसका उपचार जारी है.

दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज- पुलिस

हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना पूरा अलग है. खजराना थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव के मुताबिक लड़की और आरोपी के बीच दोपहिया वाहन निकालने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद लड़की के पिता और लोकेश के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की. दोनो पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज की है.

पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता अपनी बेटी को लेकर अकेले प्रकरण दर्ज करवाने आए थे, जबकि चेतन के साथ पूरा मोहल्ला शिकायत करने आया था. लड़की के पिता का अवैध वसूली का पुराना अपराध भी दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version