Vistaar NEWS

MP में प्रधानमंत्री आवास योजना छूटे हुए नामों को लेकर अक्टूबर से शुरू होगा सर्वे, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी जानकारी

Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan gave information about the Prime Minister's Housing Scheme

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जानकारी दी.

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर केंद्रीय शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का बड़ा फ़ैसला प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 शर्तें कम की जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाक़ात कर केंद्र की योजनाओं का मध्य प्रदेश में संचालन को लेकर चर्चा हुई है. वही बुधनी उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी इस पर विचार करेगी.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने अनेकों योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास के अंतरगत साढ़े 3, लाख आवास मध्य प्रदेश के गरीबों के लिए दिए हैं .PM जनधन योजना के अंतर्गत 311 सड़कें मध्यप्रदेश में बनेंगी स्वीकृत की गई है. हमारे सरकार ने कई ऐसे फ़ैसले जो किसानों के हित में है जैसे पाम ऑयल से इंपोर्ट ड्यूटी ज़ीरो कर दी और आयातित खाद्य तेल जितने हैं बासमती चावल पर पहले मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस लगती थी उसको ख़त्म कर दिया. ताकि बासमती और ज़्यादा एक्सपोर्ट किसानों को दाम अच्छे मिले सके.

सामान्य चावल पर भी एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध था वो हटा दिया है ताकि हमारे देश का चावल बाहर जाए और किसानों को और अच्छे दाम मिल रहा है. ऐसे ही मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर सोयाबीन की ख़रीदी करने का फ़ैसला भी मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर भारत सरकार ने किया है. मसूर उड़द टूअर जैसी दालें वो भी मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर ख़रीदी जाएगी ,भारत सरकार ने किसानों और गरीबों का पक्ष मैंने को फ़ैसले किए हैं मध्य प्रदेश में उसका अधिकतम लाभ मिले ऐसे मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है. प्रधानमंत्री आवास के पहले चरण में मैं आवास छूट गए थे अगले महीने से सर्वे फिर शुरू हो रहा है चार शर्तें हमने कम कर दी.

ये भी पढ़ें: MP में 10 साल के भीतर यौन अपराधों में शामिल आरोपियों की हिस्ट्री खंगालेगी पुलिस, DGP का आदेश- तत्काल त्योहारों के लिए पुख्ता करें कानून व्यवस्था

इन शर्तों को हटाया

एक दोपहिया वाहन जिनके पास होते थे उनको पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नहीं मिलता था अब दोपहिया वाहन सबके पास है कई लोग कट जाते थे लेकिन ये शर्त ख़त्म कर दी है

10,000 रुपये से ज़्यादा आमदनी हो ,अब लखपति दीदी हमें बनाना है तो 10, हज़ार की प्रावधान भी हटा दिए 15, हज़ार की आमदनी है उनको PM आवास मिलेंगे

तीसरी फ़ोन अगर किसी के पास है तो आवास नहीं मिलेंगे अब तो मज़दूर भाई बहन सबके पास फ़ोन होते हैं फ़ोन भी अगर उनको भी आवास मिलेगा

किसानों के लिए ढाई एकड़ सिंचित ज़मीन और पाँच एकड़ असिंचित तक ज़मीन वाले किसानों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान देंगे

इसका सर्वे अक्टूबर के पहले सप्ताह से प्रारंभ कर रहे हैं मध्य प्रदेश में भी ठीक से सर्वे हो कोई नाम न छूटे इस पर भी चर्चा हुई

दूसरे राज्यों में लाड़ली बहना योजना की नक़ल करने में जुटे हुए हैं दूसरे दल- शिवराज

लाडली बहना योजना हर राज्य में किसी न किसी रूप में लागू हो रही है. जो हमारे विरोधी है जैसे झारखंड में माई सम्मान योजना ले आए वो भी हमारी ही नक़ल है लेकिन भारतीय जनता पार्टी तो अंतरात्मा से हृदय से कर रही है. हम मध्य प्रदेश में पैसा दे रहे हैं छत्तीसगढ़ में दे रहे हैं और ओड़िसा में दे रहे हैं. महाराष्ट्र में लाड़की योजना चल रही है. दूसरे दल तो ये यह सिर्फ़ चुनावी लाभ के लिए कोशिश कर रहे हैं. महिला शक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी का मिशन है नाम बदल बदल के जो इस योजना को लागू कर रहे हैं उनकी नियत ठीक नहीं है.

Exit mobile version