Vistaar NEWS

वायरल गर्ल मोनालिसा की खूबसूरती बनी मुसीबत, छोड़ना पड़ा महाकुंभ, जानें क्या है मामला

MP News: Monalisa left Prayagraj Maha Kumbh in distress

मोनालिसा ने परेशान होकर प्रयागराज महाकुंभ छोड़ा

MP News: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में रुद्राक्ष और माला बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा ने मेला छोड़ दिया है. वे मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट गई हैं. कहा जा रहा है कि मोनालिसा के पिता ने परेशान होकर ये निर्णय लिया है. जब से मोनालिसा वायरल हुई हैं. तभी से लोग उनके साथ फोटो क्लिक करवाने और उनके साथ वीडियो बनवाने की होड़ में थे.

पीछा कर रहे थे लोग

मोनालिसा की बहनों का कहना है कि जब से वायरल हुई है. उसी दिन से लोग पीछा कर रहे थे. मोबाइल और कैमरा लेकर फोटो और वीडियो बना रहे थे. बिना वजह लोगों उसे परेशान कर रहे थे. काम भी नहीं करने दे रहे थे. इसलिए परेशान होकर मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया. बहनें अभी भी महाकुंभ मेले में है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ की कत्थई आंखों वाली वायरल लड़की, पढ़ी-लिखी नहीं लेकिन इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स

मोनालिसा को दी गई थी धमकी

मोनालिसा के कैंप के बाहर निकलते ही भीड़ उसे घेर लेती थी.इस वजह से उसे डर लगने लगा था. वहीं कुछ लोगों ने मोनालिसा को महाकुंभ से उठा लेने की भी धमकी दी. मोनालिसा का सोशल मीडिया पर वायरल होना उसके लिए परेशानी का सबब बन गया था. मोनालिसा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग की थी.

कहां से हैं मोनालिसा?

मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. नर्मदा नदी के किनारे बने घाट पर रुद्राक्ष और माला बेचने का काम करती हैं. प्रयागराज महाकुंभ में भी मोनालिसा माला बेचने ही आई थीं. यहां वे अपनी आंखों की वजह से फेमस हो गईं.

विस्तार न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने बताया कि उन्हें कई मॉडलिंग और एक्टिंग का ऑफर भी आया. लेकिन वो अपने माता-पिता को छोड़कर नहीं जाना चाहती हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे वीडियो और रील्स भी बनाती हैं.

Exit mobile version