MP News: लंबी पड़ी भीषण गर्मी के बाद जबलपुर सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र में अब जमकर बादल बरस रहे हैं जून का पूरा महीना खत्म हो गया लेकिन बारिश नहीं हुई. अब जाते जाते जून ने बारिश के आंकड़े को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है जबलपुर में इस मानसून सीजन में अब तक 8 इंच बारिश हो चुकी है जो थोड़ी बहुत रहता तो जरूर देती है.
जारी रहेगी जबलपुर संभाग में झमाझम बारिश
जबलपुर शहर में मानसून सक्रिय है महाकौशल के सभी जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे उमस भी खत्म हो गई है सीजन का आंकड़ा 8 इंच के ऊपर पहुंच चुका है मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सिस्टम, पश्चिमी विक्षोभ, ट्रफ़ लाइन और मानसून के एक्टिव रहने से लगातार नामी मिल रही है इसलिए बारिश का दौर फिलहाल जारी रहने की संभावना है आने वाले हफ्ते में भी जबलपुर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवा चलने के साथ बिजली गिरने के आसार है 3 जुलाई से एक और स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है जिससे आने वाले हफ्ते में अच्छी बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Doctors और CA Day पर इंदौर के उत्कृष्ठ डॉक्टर्स और सीए का हुआ सम्मान, महापौर ने किया सम्मानित
इस देर से शुरु हुई बारिश
बता दें कि, इस बार मानसूनी बारिश लेट शुरू हुई. महाकौशल क्षेत्र में 15 जून से मानसूनी बारिश शुरू हो जाती है लेकिन इस बार 25 जून के बाद ही बादल बरसे हैं ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार बारिश का आंकड़ा पीछे रह सकता है. लेकिन जाते-जाते जून ने 36 घंटे में ही तकरीबन 4 इंच बारिश करके औसत आंकड़े को छू लिया है बारिश के अच्छे आंकड़े से जहां किसानों की चिंताएं कम हुई है तो वहीं आम आदमी को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है.